पन्ना

खुशखबरी: बाघिन 653 ने जन्मे तीन शावक

हिनौता क्षेत्र में तीन शावकों के साथ चहलकदमी करते दिखी बाघिन

पन्नाDec 28, 2022 / 10:03 pm

Shashikant mishra

शावकों के साथ चहलकदमी करती बाघिन पी-६५३

पन्ना. पन्ना टाइगर रिजर्व की युवा बाघिन पी-६५३ ने तीन शावकों को जन्म दिया है। पर्यंटकों द्वारा बाघिन को हिनौता क्षेत्र में शावकों के साथ बीते दिनों चहलकदमी करते हुए देखा गया है। पर्यटकों ने बाघिन को नन्हें शावकों के साथ देखा तो उसका वीडियो बना लिया और जानकारी पार्क प्रबंधन को भी दी। पार्क प्रबंधन की ओर से कुछ ही दिन पूर्व बाघिन को शावकों के साथ देखे जाने की पुष्टि की गई है। साथ ही बाघिन और उसके तीनों शावकों के स्वस्थ्य होने की बात कही गई है।

बाघिन के शावकों के साथ चहलकदमी का उक्त वीडियो एक पर्यटक द्वारा पत्रिका को उपलब्ध कराया गया है। वाइल्ड लाइफ से जुड़े जानकारों के अनुसार लिटर के डेढ़ से दो माह तक बाघिन बच्चों को बाहर नहीं निकालती है। शावकों के बाहर आने तक उनको देखे जाने का सवाल ही नहीं उठता है। शावकों को चुकि बाघिन ने हाल में ही निकालना शुरू किया है इससे शावकों की उम्र दो से ढाई माह होने का ही अनुमान है।

पार्क प्रबंधन ने की पुष्टि
पन्ना टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर बृजेंद्र झा ने बताया, बाघिन और शावकों का वीडियो मैने भी देखा है । यह वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व का ही है। उन्होंने बताया, पार्क के मैदानी अमले द्वारा कुछ दिनों पूर्व ही बाघिन और शावकों को देखा गया है। बाघिन और उसके शावक पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपनी नियमित दिनचर्या पूरी कर रहे हैं। उन्होंने बताया, पार्क में बाघों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसका सीधा मतलब होता है कि बाघ संरक्षण के प्रयास सार्थक सिद्ध हो रहे हैं।

Hindi News / Panna / खुशखबरी: बाघिन 653 ने जन्मे तीन शावक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.