17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

कुएं में गिरी नीलगाय, वन अमले ने रेस्क्यू कर बचाई जान

orest staff: पन्ना वन परिक्षेत्र मोहंद्रा अंतर्गत बीट बारी कक्ष क्रमांक पी1154 से लगे राजस्व क्षेत्र में एक पुराने कुएं में वन्य प्राणी नीलगाय गिर गई। किसान खेत पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ।

Google source verification

पन्ना

image

Akash Dewani

Jan 23, 2025

forest staff: पन्ना वन परिक्षेत्र मोहंद्रा अंतर्गत बीट बारी कक्ष क्रमांक पी1154 से लगे राजस्व क्षेत्र में एक पुराने कुएं में वन्य प्राणी नीलगाय गिर गई। किसान खेत पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। किसान की सूचना पर दक्षिण वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची। वन्य प्राणी को रेस्क्यू कर बचाया गया।

वन परिक्षेत्र मोहंद्रा अंतर्गत बीट बारी कक्ष क्रमांक पी-1154 से लगे राजस्व क्षेत्र में एक पुराने कुआं है। इस कुएं में वयस्क नर नीलगाय के गिर गई। सुबह किसान अपने खेत पहुंचा तो उसे कुएं से आवाज आई। अंदर देखा तो कुएं में पानी कम था और कीचड़ में नीलगाय फंसकर छटपटा रही थी। किसान ने तुरंत दक्षिण वन मंडल के अमले को सूचना दी। वन अमले ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी। डीएफओ अनुपम शर्मा के निर्देश पर रेस्क्यू दल मोके के लिए रवाना हुआ।

रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो पाया कि कुआं 25 फीट गहरा और दलदल युक्त है। जिसमें नीलगाय फसी हुई है। दक्षिण वन मंडल के अमले ने ग्रामीणों और समिति चौकीदारों के सहयोग से रेस्क्यू शुरु किया। वन अमला जान जोखिम में डालकर कुएं में नीचे उतरा। नीलगाय को किसी तरह से काबू में लाकर रस्से और बांस के सहारे सुरक्षित तरीके से ऊपर लागया गया। कुएं से बाहर लाने के बाद नीलगाय के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया गया।

नीलगाय के सकुशल होने पर जंगल में छोड़ दिया गया। रेस्क्यू अभियान में वन परिक्षेत्र अधिकारी अभय दुबे, राम कृपाल अहिरवार, गौरव दीक्षित, राकेश यादव, गोविंदपुरा और समिति चौकीदार रामजी आदिवासी, दयाल, सरोज, विनोद रैकवार गोविंद आदिवासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।