पन्ना

हीरों से दमकेगा शहर, डायमंड क्रिस्टल से सज रहा पन्ना

खजुराहो में शिखर सम्मेलन के मौके पर पन्ना में संवारे जाएंगे व पुरातात्विक महत्व के स्थल, जी-20 देशों के प्रतिनिधि देखेंगे भव्य मंदिर, करेंगे बाघों का दीदार

पन्नाDec 16, 2022 / 01:25 pm

deepak deewan

जी-20 देशों के प्रतिनिधि देखेंगे

पन्ना. भारत को जी-20 देशों की अध्यक्षता मिलने के बाद खजुराहो में आगामी फरवरी में बैठक होगी। इसमें भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधिमंडल को पन्ना के रमपुरा गेट से पन्ना टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराने के साथ ही यहां के भव्य मंदिरों के भी दर्शन कराए जाएंगे। इसके लिए शहर के मंदिरों, पुरातत्विक महत्व के स्थलों, कुओं-बावड़ियों को सजाया संवारा जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि पन्ना के तीनों विकास द्वार डायमंड क्रिस्टल से सजाए जाएंगे.
खजुराहो में फरवरी में जी-20 शिखर सम्मेलन की तीन दिनी बैठक होगी। इस दौरान जी-20 समूह देशों के सदस्य और प्रतिनिधि पन्ना टाइगर रिजर्व और शहर के मंदिरों सहित अन्य पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का भ्रमण भी करेंगे। डेलिगेशन और डिप्लोमेट के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कलेक्टर कार्यालय के सभागार में प्रारंभिक बैठक आयोजित की गई। इसमें कलेक्टर ने कहा, प्रतिनिधि स्थानीय लोककला, परंपरा और संस्कृति से भी रूबरू होंगे।
प्रवेश द्वारों पर आकर्षक डायमंड क्रिस्टल के स्वागत गेट —रमपुरा गेट से डेलिगेशन को टाइगर रिजर्व का भ्रमण कराया जाएगा। साथ ही शहर के तीन प्रवेश द्वार पर आकर्षक डायमंड क्रिस्टल के स्वागत गेट तैयार किए जाएंगे. तैयारी बैठक में कलेक्टर ने कहा कि विद्यालय और महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जी-20 के बारे में जानकारी दें। इसके साथ ही जी-20 पार्क स्थापित कर पौधरोपण, मंदिरों के पहुंच मार्ग दुरुस्त करने, पुरातत्व महत्व की छतरियों के जीर्णोद्धार कर फोकस लाइट लगवाने और तालाबों में फव्वारा लगाने के लिए भी कहा।
मंत्री सखलेचा कल करेंगे तैयारियों की समीक्षा
सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा रविवार को सुबह 6.30 बजे जबलपुर से सड़क मार्ग से पन्ना टाइगर रिजर्व आएंगे। कर्णावती गेस्ट हाउस में सुबह 10 बजे पन्ना, छतरपुर जिले के अधिकारियों के साथ खजुराहो में फरवरी माह में प्रस्तावित जी 20 देशों के सांस्कृतिक सम्मेलन के संबंध में चर्चा एवं समीक्षा करेंगे। मंत्री दोपहर 1 बजे खजुराहो रवाना होंगे।

Hindi News / Panna / हीरों से दमकेगा शहर, डायमंड क्रिस्टल से सज रहा पन्ना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.