बता दें कि गांव में चारों ओर गंदगी का आलम है, इसके साथ ही गंदा पानी पीने से डायरिया फैलने की भी आशंका जताई जा रही है। अभी एक दिन पहले ही एक 85 वर्षीय महिला की मौत गांव में डायरिया की वजह से हुई थी। तो अब एक और महिला की मौत होने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं, गांव के करीब 20 से 25 लोग डायरिया की समस्या से ग्रस्त हैं। इनमें गंभीर रूप से बीमार मरीजों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजयगढ़ में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें- युवाओं में तेजी से बढ़ रही भूलने की बीमारी, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क, बचाव भी जानें