हीरा मिलते ही प्रकाश ने उसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। हीरा मिलने के बाद प्रकाश का कहना है कि वह बहुत समय से खदान में महनत कर रहा है जिसका फल उसे अब मिला है। उसका कहना है कि वह बहुत खुश है क्योंकि यह हीरा अब उसके परिवार और दोस्तों की जीवन को बेहतर बनाएगा। बता दें कि, पन्ना की खदानों से हर साल कई कीमती हीरे निकलते हैं जिसने पहले भी कई लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है।
10वें वन मेले का आयोजन, CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस नीलामी के बाद मिलेंगे पैसे
अगर नियमोँ को देखा जाए तो अगर किसी भी व्यक्ति को हीरा या कोई भी ऐसा दुर्लभ खनिज मिलता है तो उसे उस धातु या खनिज को माइनिंग डिपार्टमेंट में जमा करना होता है। प्रकाश ने भी ऐसा ही किया। हीरा मिलने के तुरंत बाद ही उसने हीरे को हेरा कार्यालय में जमा करवा दिया। अब कुछ समय में हीरे की नीलामी होगी। आसार लगाए जा रहे है कि इस हीरे की मूल्य नीलामी में और भी ज्यादा बढ़ेगा और अगर ऐसा होता है तो प्रकाश को नीलामी के बाद उस मूल्य का कुछ हिस्सा मिलेगा जिससे वह लखपति भी बन सकता है। गौरतलब है कि,
पन्ना की धरती से मिलने वाले हीरे देशभर से लेकर दुनियाभर में मशूहूर है। दुनियाभर में यहां से निकलने वाले हीरे की कीमत बहुत अधिक होती है।