पन्ना

एमपी के किसान की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला हीरा, बन सकता है लखपति

Diamond found: पन्ना के कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में एक किसान को खुदाई के दौरान 17 कैरेट 11 सेंट हीरा मिला जिसकी कीमत 30-60 लाख रूपए के बीच बताई जा रही है।

पन्नाDec 17, 2024 / 08:26 pm

Akash Dewani

Diamond found: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक किसान की किस्मत रातो-रात चमक गई। यहां कृष्णकल्याणपुर पटी खदान में खुदाई के दौरान एक किसान को 17 कैरेट 11 सेंट का हीरा मिला है। इस हीरे की कीमत 30-60 लाख रूपए के बीच बताई जा रही है जिसकी बहुत जल्द नीलामी भी होगी। इस किसान का नाम प्रकाश कुशवाहा है जिसने दोस्तों के साथ इस हीरे की खोज की है।
हीरा मिलते ही प्रकाश ने उसे हीरा कार्यालय में जमा करवा दिया है। हीरा मिलने के बाद प्रकाश का कहना है कि वह बहुत समय से खदान में महनत कर रहा है जिसका फल उसे अब मिला है। उसका कहना है कि वह बहुत खुश है क्योंकि यह हीरा अब उसके परिवार और दोस्तों की जीवन को बेहतर बनाएगा। बता दें कि, पन्ना की खदानों से हर साल कई कीमती हीरे निकलते हैं जिसने पहले भी कई लोगों की जिंदगी बदलकर रख दी है।
यह भी पढ़ें
10वें वन मेले का आयोजन, CM मोहन यादव ने किया आदिवासी डांस

नीलामी के बाद मिलेंगे पैसे

अगर नियमोँ को देखा जाए तो अगर किसी भी व्यक्ति को हीरा या कोई भी ऐसा दुर्लभ खनिज मिलता है तो उसे उस धातु या खनिज को माइनिंग डिपार्टमेंट में जमा करना होता है। प्रकाश ने भी ऐसा ही किया। हीरा मिलने के तुरंत बाद ही उसने हीरे को हेरा कार्यालय में जमा करवा दिया। अब कुछ समय में हीरे की नीलामी होगी। आसार लगाए जा रहे है कि इस हीरे की मूल्य नीलामी में और भी ज्यादा बढ़ेगा और अगर ऐसा होता है तो प्रकाश को नीलामी के बाद उस मूल्य का कुछ हिस्सा मिलेगा जिससे वह लखपति भी बन सकता है। गौरतलब है कि, पन्ना की धरती से मिलने वाले हीरे देशभर से लेकर दुनियाभर में मशूहूर है। दुनियाभर में यहां से निकलने वाले हीरे की कीमत बहुत अधिक होती है।

Hindi News / Panna / एमपी के किसान की चमकी किस्मत, खुदाई में मिला हीरा, बन सकता है लखपति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.