खाद्य विभाग की टीम ने कच्चे मोमोज और उनमें इस्तेमाल होने वाली चटनी को जब्त कर उनके सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए राज्य खाद्य सुरक्षा लेब भेजने की तैयारी की जा रही है। वहीं विभाग की इस कार्रवाई के बाद शहर में चायनीज फास्टफूड बेंचने वालों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें- Bhupendra Jogi Attacked With Knives : सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भूपेंद्र जोगी पर चाकुओं से हुआ जानलेवा हमला
कार्रवाई में इस तरह बनता मिला खाने-पीने का सामान
आपको बता दें कि लगातार जिले में चायनीज फास्टफूड और मोमोस खाने के बाद बच्चों के गंभीर बीमार होने के मामले सामने आ रहे थे। यहां एक के बाद एक कई शिकायतें खाद्य विभाग और सीएम हेल्पलाइन पर की गईं। इसके बाद खाद्य विभाग ने संबंदित चाइनीज फूड बनाने के कारखाने पर छापामार कार्रवाई की है। यह भी पढ़ें- MP में फिर तालिबानी सजा : डीजल चोरी के शक में ड्राइवर से ऐसी बेरहमी, रोंगटे खड़े कर देगा Video