पन्ना

एमपी के बच्चे ने 4 Second में रच दिया इतिहास, इस रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

India Book of Records : पन्ना के रहने वाले 14 साल के बच्चे सक्षम ने जिले का नाम किया रोशन, 4 सेकंड्‌स में A से Z तक टाइपिंग कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम।

पन्नाOct 07, 2024 / 06:13 pm

Akash Dewani

India Book of Records : 14 साल के बच्चे ने मध्य प्रदेश का नाम रोशन कर दिया। पन्ना जिले में रहने वाले सक्षम नामदेव ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया जो देश का कोई बच्चा आज तक नहीं कर पाया था। सक्षम ने 4 सेकंड्‌स में A से Z तक टाइपिंग कर अपना नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज करा लिया है। यह कारनामा करने वाले देश के पहला बच्चा बना है। सक्षम को ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने खिताब मिला। सक्षम ने अपने इस खिताब के श्रेय अपने मामा को दिया है।

मामा के दुकान में सीखी टाइपिंग :

सक्षम ने जिस कारनामे से यह खिताब अपने नाम किया है वह उसने अपने मामा के साइबर कैफे में टाइपिंग सीखकर किया है। सक्षम की तेज और अच्छी टाइपिंग को देखते हुए उसके मामा राहुल नामदेव ने उसे इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में हिस्सा लेने सलाह दी थी। मामा की देख रेख में सक्षम ने साइबर कैफ़े में टाइपिंग सीखी और यह मुकाम हासिल कर लिया।
यह भी पढ़े – 1000 साल पुराने मंदिर में चोरी, एक मूर्ति खंडित भी कर गए चोर

ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है सक्षम :

पन्ना नगर निवासी सक्षम नामदेव अपनी मां लक्ष्मी नामदेव के साथ रहता है। वह ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। सक्षम की मां भगवान जुगलकिशोर के कपड़े सिलने का काम करती है जिससे उसकी पढ़ाई का खर्चा निकलता है।पढ़ाई करने के साथ ही सक्षम अपने मामा का हाथ उनके इंटरनेट कैफ़े में बंटाता है।

Hindi News / Panna / एमपी के बच्चे ने 4 Second में रच दिया इतिहास, इस रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.