पाली

युवाओं ने किया कौशल का प्रदर्शन, बटोरी तालियां

शहर के बालिया स्कूल में आयोजित किया संभाग स्तरीय युवा महोत्सव

पालीJan 03, 2025 / 08:21 pm

Rajeev

युवा महोत्सव में प्रस्तुति देती कलाकार।

शहर के बालिया स्कूल सभागार में शुक्रवार को पाली, जालोर व सिरोही के युवाओं ने कौशल का परिचय दिया। महोत्सव के विजेता राज्य स्तरीय महोत्सव में प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले महोत्सव का उद्घाटन अतिथि विधायक भीमराज भाटी, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख, अशोक बाफना, मदन सिंह, रमेश तोषावरा, मुकेश प्रजापत, सीडीइओ सीपी जायसवाल, महात्मा गांधी प्रकोष्ठ के सीडीइओ प्रकाश चंद्र सिंगाड़िया, सहायक निदेशक सोहन भाटी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रवीण जांगिड़, दिलीप करमचंदानी, धर्मेंद्र पालरिया, देवेंद्र डाबी ने किया।

संभाग स्तर पर ये रहे प्रथम

सामूहिक लोक नृत्य: भावना एन्ड पार्टी पाली

एकल लोक नृत्य : अधिश्री पाली

सामूहिक लोक गायन: रणवीर एंड पार्टी पाली

एकल लोक गायन: संध्या पाली
कविता लेखन: प्रज्ञा पाली

कहानी लेखन : वैशाली सोनी पाली

भाषण: कार्तिकेय शर्मा सिरोही

टेक्सटाइल : हेतल कुमारी सिरोही

हैंडीक्राफ्ट : यश गहलोत जालोर

कठपुतली : रितिक बंजारा पाली
भित्तिचित्र: जयश्री पाली

एग्रोप्रोडक्ट: वैभव गौतम एंड पार्टी पाली

रमत: भावेश एंड पार्टी पाली

चित्रकला ( पोस्टर): प्रवीणा पाली

मांडना: पुष्पा कुमारी सिरोही

रावण हत्था: सुनील पटेल पाली

मोरचंग: लाल सिंह राठौड़ पाली

Hindi News / Pali / युवाओं ने किया कौशल का प्रदर्शन, बटोरी तालियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.