पाली

धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने कर दी युवक की हत्या, गांव में फैली सनसनी…

आनंदपुर कालु के खारचिया गांव की घटना

पालीJun 18, 2018 / 02:50 pm

rajendra denok

धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने कर दी युवक की हत्या, गांव में फैली सनसनी…

पाली/जैतारण। जैतारण क्षेत्र के आनंदपुर कालु के खारचिया गांव में सोमवार सुबह अज्ञात आधा दर्जन हमलावारों ने धारदार हथियारों से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इस हत्याकांड की सूचना मिलने पर आनंदपुर कालू थानाधिकारी बाबूसिंह देवड़ा मौके पर पहुंचे व मृतक के परिजनो से घटना की जानकारी ली। वही मृतक के परिजनो ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर हंगामा मचा दिया। इस पर थानाधिकारी द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया की जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद मृतक का शव उठाया गया। जिसे आनंदपुर कालु अस्पताल लाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक का नाम बाबूराम जाट है। मृतक के शरीर पर एक दर्जन से ज्यादा घाव के निशान है। वही पुलिस इस मामले मेंं अभी कुछ नही बोल रही है। लेकिन मामले के जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस हत्याकांड के चलते ग्रामीणों में खौफ का माहौल है वही इस घटना को लेकर डीएसपी वीरेन्द्रसिंह राठौर आनन्दपुर थाने में डेरा डाले हुए है। एफएसएल टीम को भी सबूत जुटाने के लिए रवाना किया गया है। वही पुलिस अधिकारी भी गांव में मामले की छानबीन में जुटे है।
 

Hindi News / Pali / धारदार हथियारों से लैस आधा दर्जन हमलावरों ने कर दी युवक की हत्या, गांव में फैली सनसनी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.