यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कुम्पावत के नेतृत्व में मंगलवार को यूथ कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर के सिनेमाघर संचालकों को ज्ञापन सौंपकर पद्मावती फिल्म का प्रदर्शन नहीं करने की मांग की। कुम्पावत ने बताया कि पद्मावती फिल्म में महासती रानी पद्मिनी के इतिहास को गलत तरीके से तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है, जो भारतीय संस्कृति के साथ खिलवाड़ है। इससे राजपूत समाज में रोष है। इस अवसर पर बांगड़ कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष गणपत पटेल, बांगड़ कॉलेज एनएसयूआई अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित पिलोवनी, दीपांशु सोलंकी, गोविन्द चारण, कमलेश डांगी सहित कई यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रानी पद्मिनी सिनेमाघरों में नहीं दिखाने की मांग पाली. राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजयपालसिंह हेमावास के नेतृत्व में मंगलवार को शहर के दोनों सिनेमाघरों में पद्मावती फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने के लिए चेतावनी पत्र सौंपा गया। इस मौके पर राजपूत करणी सेना के पाली, जालोर व सिरोही प्रभारी गोपालसिंह शेख़ावत, जोधपुर संभाग मीडिया प्रभारी वीरेन्द्रसिंह नरुका, शहर अध्यक्ष विक्रमपाल सिंह, शहर उपाध्यक्ष प्रतापसिंह, शहर सचिव रुद्रप्रताप सिंह, केसरसिंह सोनीगरा, सज्जन सिंह हेमावास, रामसिंह राठौड़, सोहन सिंह, जितेन्द्र सिंह, हनुवंतसिंह खींची, उत्तमसिंह जोधा, प्रदीपसिंह शेखावत व कुशाल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
जिला कलक्टर से मिले किसान संघर्ष समिति के पदाधिकारी पाली. किसान पर्यावरण संघर्ष समिति के पदाधिकारी मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा से मिले। इस दौरान समिति के अध्यक्ष पुखराज पटेल ने कहा कि नदी में सीधे पानी छोडऩे वाली इकाइयों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गोगड़ की औद्योगिक इकाई में कार्रवाई हुई, वहां ट्रीटमेंट प्लांट होने के बावजूद पानी सीधे बाहर छोड़ा जा रहा था। लेकिन कार्रवाई उनकी महज एक इकाई के खिलाफ की गई। इस प्लांट से जुड़ी अन्य इकाईयों का पानी भी सीधे बाहर छोड़ा जा रहा था तो उसकी जांच करवाकर उन इकाईयों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएं। ज्ञापन सौंपते समय समिति के उपाध्यक्ष गंगादान चारण, महामंत्री महावीरसिंह सुकरलाई, मेहरदान चारण सहित कई लोग उपस्थित रहे।