दोपहर को पड़ोसी छगन मेघवाल और उसके दो दोस्तों ने सैलून में बैठे विक्रम पर चाकूओं से हमला कर दिया। विक्रम के सिर, गले पर चाकू से दो वार किए और दो वार उसकी पीठ पर कर लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
घटना की जानकारी पर आस-पास के दुकानदार घायल विक्रम को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए और परिजनों को जानकारी दी। प्राथमिक उपचार के बाद विक्रम को पाली रेफर किया गया। वहीं घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
अलाव तापने की बात पर हुआ था विवाद
घायल विक्रम ने बताया कि दो दिन पहले उसके घर के बाहर शाम को उसका छोटा भाई और परिवार के कुछ लोग अलाव ताप रहे थे। तभी छगन मेघवाल आया और बोला कि यहां अलाव नहीं जलाना है और गाली-गलौच करने लगा। इस दौरान पीड़ित भी दुकान से घर आ गया। छगन को समझाया, लेकिन वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर परिवार के लोगों ने उसे शांत किया। दोपहर करीब एक बजे वह अपनी शॉप में बैठकर मोबाइल देख रहा था। तभी छगन अपने दो दोस्तों के साथ दुकान में घुसा और चाकू से वारकर फरार हो गए।