पाली

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : हरीतिमा से घिरा जवाई बांध सैलानियों को मोह रहा

– जवाई का गेज @ 53.70 फीट पार

पालीSep 27, 2020 / 10:25 am

Suresh Hemnani

विश्व पर्यटन दिवस विशेष : हरीतिमा से घिरा जवाई बांध सैलानियों को मोह रहा

पाली/सुमेरपुर। जलग्रहण क्षेत्र में बारिश पूरी तरह थमने के बाद बांध में जलस्तर धीमी गति से बढ़ रहा हैं। सेई बांध से टनल के माध्यम से हो रही आवक के बाद जवाई बांध का जलस्तर शनिवार शाम 6 बजे 53.70 फीट के साथ 5496.00 एमसीएफटी दर्ज किया गया। बांध के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हो रही हैं। साथ ही पेयजल के लिए जल निकासी होने के कारण जलस्तर मंथर गति से बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार जवाईबांध का जलस्तर शनिवार सुबह 7 बजे 53.70 फीट के साथ 5449.70 एमसीएफटी था। वही शाम 6 बजे तक बढकऱ 53.70 फीट के साथ 5496.00 एमसीएफटी दर्ज हुआ। एमसीएफटी के रूप में ही बढ़ोतरी हुई हैं। इस कारण विभाग अब 24 घंटे में एक बार ही आंकड़े जारी कर रहा है। इसी प्रकार सेई बांध का जलस्तर 10.90 मीटर के साथ 1611.10 एमसीएफटी पर स्थिर रहा। सहायक कालीबार बांध का जलस्तर 20.45 मीटर के साथ 254.37 एमसीएफटी हो गया हैं।
सैलानियों की चहल-पहल बढ़ी
उधर, जवाईबांध इन दिनों देशी पर्यटकों की आवाजाही से दिनभर चहल-पहल रहती हैं। बंाध की तलहटी में लगी अस्थाई दुकानों पर लोग व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं। गुलाब बाग में रंग-बिरंगे फूलों से अलग छटा बिखर रही हैं। परिवार सहित पहुंच रहे लोग सेल्फी लेने से नहीं चूक रहे हैं। सर्वाधिक भीड़ हवामहल क्षेत्र में रहती हैं। जहा लोग खड़े रहकर शीतल हवा का आंनद ले रहे हैं।

Hindi News / Pali / विश्व पर्यटन दिवस विशेष : हरीतिमा से घिरा जवाई बांध सैलानियों को मोह रहा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.