गणगौर की तीज का व्रत करने वाली कई महिलाओं ने व्रत का उद्यापन किया। तीजणियों ने घरों में इसर-गणगौर का पूजन करने के बाद व्रत करने वाली सत्रह महिलाओं को भोजन करवाया। उनको श्रीफल, वस्त्र, चूडिय़ां सहित सुहाग सामग्री भेंट की। कई महिलाओं ने परिवार की महिलाओं व नणदों को उनकी पसंद की साड़ी व अन्य सामग्री दिलवाई।
शहर के पानी दरवाजा स्थित सिरे घाट पर तालाब के किनारे गंदगी पसरी रही। गणगौर की लोटियां भरने पहुंची महिलाओं व युवतियों ने गंदगी के बीच लोटियां भरी। वैसे नगर परिषद द्वारा गणगौर से पूर्व तालाब के किनारे से सफाई करवाई जाती है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। जिससे यहां आने वाली महिलाओं व युवतियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।