scriptसड़क हादसा : ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौत, ट्रक चालक भागा | Woman dies after being hit by truck in Nana village of Pali district | Patrika News
पाली

सड़क हादसा : ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौत, ट्रक चालक भागा

-पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के डूंगरजी भागल की घटना

पालीJun 29, 2021 / 08:30 pm

Suresh Hemnani

सड़क हादसा : ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौत, ट्रक चालक भागा

सड़क हादसा : ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौत, ट्रक चालक भागा

पाली/नाना। पाली जिले के नाना थाना क्षेत्र के डूंगरजी भागल में तेज गति से आए एक ट्रक ने वृद्धा को चपेट में ले लिया। इससे महिला की मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाकर चालक की तलाश शुरू की।
थानाधिकारी भंवर लाल माली ने बताया कि डूंगरजी भागली निवासी होजी देवी पत्नी समर्था राम देवासी (75) को ट्रक ने चपेट में ले लिया। उसे चामुंडेरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बेड़ा रैफर किया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोडकऱ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने शव सुमेरपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।
नाना के बेडा पुलिस चौकी ने अवैध खनन से भरा टेक्टर किया जब्त
नाना। नाना थाना पुलिस ने अवैध रेती खनन से भरा एक टेक्टर टोली किया जब्त। नाना थानाधिकारी भवरलाल माली ने बताया की जीवदा नदी में बेडा पुलिस चौकी के सहायक उप निरीक्षक दौलत सिंह मय पुलिस जाब्ते के क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरा जीवदा का एक टेक्टर मय टोली को जब्त कर बेडा पुलिस चौकी में रखवाकर खनन विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए सूचित किया।
नाना पुलिस की अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही से अवैध खनन माफियाओ में हडकंप मचा हुआ है। नाना थाना क्षेत्र में दिन रात अवैध खननं से भरे तेज गती सरपट दौडऩे वाले टेक्टर आज सडक़ो से नरादद दिखे।

Hindi News / Pali / सड़क हादसा : ट्रक ने वृद्धा को कुचला, मौत, ट्रक चालक भागा

ट्रेंडिंग वीडियो