पुलिस ने बताया कि आग से झुलसने से पाली के बापूनगर विस्तार निवासी कैलाशी देवी (48) संजय कुमार खटीक और उसकी बेटी नीलम (18) झुलस गई। दोनों का बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। बयान में घायल कैलाशी देवी ने बताया कि किसी बात को लेकर उसकी अपने पति से कहासुनी हो गई।
पति के काम पर जाने के बाद दोपहर को उसने केरोसिन डालकर खुद को आग लगा दी। उसके चिल्लाने पर उसकी बेटी नीलम दौड़कर आई और उसे बचाने के प्रयास में वह भी झुलस गई। दोनों के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाई। इसके बाद दोनों को बांगड़ अस्पताल लेकर आए। महिला ने पुलिस को बताया कि उसने ऐसा आवेश में आकर किया है। पति के खिलाफ कोई कार्रवाई से उसने इनकार किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।