यह है पूरा मामला ( Pali News ) नाना थानाधिकारी भंवरलाल माली के अनुसार उदयपुर के सायरा निवासी भरत कुमार पुत्र उदाराम गरासिया, उसकी पत्नी करमी देवी, दस वर्षीय बालक प्रवीण, आकाश व पांच वर्षीय पुत्री पूजा एक बाइक पर सवार होकर चामुण्डेरी से अपने गांव जा रहे थे। शाम करीब चार बजे सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीनों बच्चें व दम्पती घायल हो गए। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।
तीनों बच्चों को पाली रैफर किया गया
सूचना पर पुलिस ( Pali Police ) मौके पर पहुंची। घायलों को चामुण्डेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान करमी देवी का दम टूट गया। गंभीर घायल भरत, उसके तीनों बच्चों को पाली रैफर किया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सूचना पर पुलिस ( Pali Police ) मौके पर पहुंची। घायलों को चामुण्डेरी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान करमी देवी का दम टूट गया। गंभीर घायल भरत, उसके तीनों बच्चों को पाली रैफर किया गया है। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।