पुलिस ने बताया कि सड़क हादसे में घायल मरीज अशोक की हालत में सुधार होने पर परिजन उसे पालनपुर (गुजरात) के निजी हॉस्पिटल से एम्बुलेंस में लेकर जोधपुर आ रहे थे। मंगलवार रात करीब सवा दो बजे गाजनगढ़ टोल के पास एम्बुलेंस सड़क पर अचानक आए मवेशी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तत्पश्चात जोधपुर से दूसरी एम्बुलेंस मंगवाई। मरीज को दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर रहे थे कि एक डम्पर तेज गति से आया और उसने खड़ी एम्बुलेंस को टक्कर मार दी।
हादसे में मरीज की रिश्तेदार बारासन गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी मोहनीदेवी (42) पत्नी जगराम विश्नोई और नई उन्दरी (आरसीटी) गुड़ा मालानी बाड़मेर निवासी फगली देवी (45) पत्नी उदाराम विश्नोई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो ई। वहीं जोधपुर में उपचार के दौरान एम्बुलेंस चालक सुनील व वाडा भाड़ी जालोर निवासी हरिराम पुत्र छोगाराम विश्नोई का भी दम टूट गया।
हादसे में अशोक पुत्र हरिराम विश्रोई , सोहन विश्नोई व एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुए हैं। हादसे में मृतक दोनों महिलाओं के शव पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों शव परिजनों को सुपुर्द किए। दो अन्य मृतकों के शव जोधपुर में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।