पाली

Biporjoy Cyclone Effect: बोरियों पर तिरपाल ढका, फिर भी भीगा गरीब का गेहूं

Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan : पंजाब के बुढलाडा से दो दिन पहले पाली पहुंची थी करीब 60 हजार गेहूं व चावल की बोरियां

पालीJun 16, 2023 / 06:45 pm

Suresh Hemnani

Biporjoy Cyclone Effect: बोरियों पर तिरपाल ढका, फिर भी भीगा गरीब का गेहूं

Biporjoy Cyclone Effect in Rajasthan : पंजाब के बुढलाडा से बुधवार को पाली पहुंची मालगाड़ी से करीब 50 हजार गेहूं की व 10 हजार 477 चावक की बोरियाें को पाली के रेलवे स्टेशन स्थित कच्चे यार्ड पर खुले में उतार दिया गया। जबकि चक्रवाती तूफान बिपरजाॅय का पहले ही अलर्ट जारी किया था। बावजूद इसके खुले में बोरियों को उतारा गया। शुक्रवार को रूक-रूककर हुई बूंदाबांदी के दौरान कई बोरियां भिगती रही। हालांकि एफसीआई ने तिरपाल से बोरियों को ढक्कने की व्यवस्था की थी, बावजूद इसके काफी बोरियां भीग गई।
100 मजदूर व 25 ट्रकों को लगाया
रेलएट प्रभारी प्रतापराज सोलंकी ने बताया कि बुधवार रात पहुंची मालगाड़ी में से करीब 60 हजार गेहूं व चावल की बोरियाें को यार्ड पर उतारा गया। बोरियों को गोदाम तक पहुंचाने के लिए एफसीआई ने 100 से अधिक मजदूरों व 25 ट्रकों को लगाया। गुरुवार को 10 हजार 477 चावल की व 6 हजार गेहूं की बोरियों को यार्ड से उठाया गया। शुक्रवार को करीब 17 हजार गेहूं की बोरियों को उठाया गया। सोलंकी ने कहा कि वर्तमान में करीब 30 हजार बोरियां यार्ड पर पड़ी रही। जिन्हे उठाने का कार्य जारी है।
पहले भी भीग चुकी है बोरियां
रेलवे का यार्ड कच्चा है। टीनशेड भी नहीं लगा है। जिसके चलते बारिश के समय कई बार गेहूं की बोरियां भीग चुकी हैं। हर बार एफसीआई को नुकसान उठाना पड़ता है।

Hindi News / Pali / Biporjoy Cyclone Effect: बोरियों पर तिरपाल ढका, फिर भी भीगा गरीब का गेहूं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.