बाजार में पसरा रहा सन्नाटा बंद के कारण सन्नाटा पसरा रहा। सूरजपोल चौराहा, धोला चौतरा, सोमनाथ मंदिर मार्ग, घी का झंडा, बाइसी बाजार, सर्राफा बाजार, गोल निम्बड़ा, पुराना बस स्टैंड, बादशाह का झंडा, बांगड़ कॉलेज रोड, रेलवे स्टेशन मार्ग, मिल गेट, पुराना हाउसिंग बोर्ड, मस्तान बाबा मार्ग, नया बस स्टैंड पर प्रतिष्ठान बंद रहे।
प्रदर्शन करके ये मांगें रखी
– जवाई बांध जल वितरण की बैठक पाली या जोधपुर में हो। -पेयजल का मुख्य स्रोत जवाई बांध बना रहे। -इसी माह से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
– जवाई बांध जल वितरण की बैठक पाली या जोधपुर में हो। -पेयजल का मुख्य स्रोत जवाई बांध बना रहे। -इसी माह से 24 घंटे पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
-जवाई बांध कमाण्ड क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र में कुओं का सर्वे करवाया जाए। -कमाण्ड क्षेत्र को फव्वारा पद्धति की सिंचाई योजना से जोड़ा जाए। -जिले के शेष गांव-ढाणियों को जवाई से जोड़ने का तखमीना बनाया जाए।