पांच संभागों में बारिश आज
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो सोमवार को भी बीकानेर, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में मेघगर्जन, तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश दोपहर बाद होने की संभावना है। देर शाम तक आंधी और बारिश का दौर शुरू हो सकता है।
दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार दो बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में आंधी-बारिश की गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की प्रबल संभावना है। उधर, 3 से 5 मई तक पूरे राजस्थान के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश-आंधी और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का मानना है कि 8 मई से आंधी-बारिश की गतिविधियों में कमी होगी और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है।
भीलवाड़ा के शाहपुरा में 3 इंच बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान राजस्थान के अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। इसमें भी पूर्वी राजस्थान के शाहपुरा (भीलवाड़ा) में 75 एमएम यानि 3 इंच बारिश हुई। वहीं, अलवर के नीमराणा में 60 एमएम, झुंझुनूं के खेतड़ी में 50 एमएम और जयपुर में 7.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के फलोदी में 35.6 एमएम बारिश दर्ज की गई।
दूसरे सप्ताह से बदलेगा मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि 8 मई से मौसम एक बार फिर से बदलेगा और तापमान में 5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि मई के दूसरे सप्ताह से गर्मी रंग दिखाना शुरू करेगी और राजस्थान के लोगों को गर्मी से दो-चार होना पड़ेगा।
पाली में पांच दिन यलो अलर्ट
मारवाड़ की बात करें तो पाली जिले के लिए पांच दिन तक आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां भी तेज आंधी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सिरोही और जालोर में 3 से 5 मई तक मध्यम दर्जे की बाऱिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है।