पाली

Rajasthan News: जलदाय विभाग 4 साल तक सोता रहा, जागते ही जनता हुई परेशान, जानें पूरा मामला

Pali News: गुडलाई मार्ग पर रहने वाली लीला को 40 माह का 2860 हजार रुपए का बिल दिया गया है। उसी क्षेत्र के मांगीलाल को भी 40 माह की राशि का 1980 रुपए का बिल दिया गया है।

पालीOct 23, 2024 / 01:14 pm

Rakesh Mishra

Pali News: पाली शहर में 24 घंटे जलापूर्ति की पाइप लाइन बिछाने के बाद आज तक 24 घंटे पानी नहीं दिया जा रहा है। पानी की आपूर्ति के साथ बिल वितरण का समय भी तय नहीं है। शहर में 24 घंटे जलापूर्ति करने वाली एलएण्डटी कपनी ने इस माह शहर में करीब 37000 से अधिक बिल वितरित किए है। इनमें से 2037 बिल ऐसे दिए हैं, जिनमें बिल की राशि दो-चार माह की नहीं 40 से 70 माह की जोड़कर हजारों रुपए में दी गई है। इसे देखकर दिहाड़ी मजबूरी व फैक्ट्री में कार्य करने वाले बिल भरने को लेकर चिंतित है। लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं, लेकिन कंपनी की ओर से बिल जमा करवाने का कहकर लौटाया जा रहा है।

एक साल से नहीं आया बिल

जलदाय विभाग भैरूघाट कार्यालय में बने एलएण्टी कार्यालय में बिल की राशि को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहां बापू नगर से आए जीवनदास ने बताया कि एक साल से अधिक हो गया। पानी का बिल नहीं दे रहे। मैं तीन-चार बार चक्कर लगा चुका है। वहां उनको संतोषप्रद जवाब देने के बजाय कपनी के लोगों ने कहां आप जाओ, जब बिल बनेगा तो दे देंगे। एक बुजुर्ग सावित्री देवी को भी बिल नहीं मिलने पर बिल बनने का कहकर लौटाया गया।
गुडलाई मार्ग पर रहने वाली लीला को 40 माह का 2860 हजार रुपए का बिल दिया गया है। उसी क्षेत्र के मांगीलाल को भी 40 माह की राशि का 1980 रुपए का बिल दिया गया है। ये निर्धन परिवारों के लोग है। जो इतने लबे समय बाद और इतनी राशि का बिल भरने को लेकर चिंतित है। गुडलाई मार्ग पर ही रहने वाले बाबुलाल के 40 माह का बिल आया है। पाली के शहीद नगर में रहने वाली तुलसी को 36 माह का 1782 रुपए व कानदास को 41 माह का 3957 रुपए का बिल दिया गया है। ताराराम के 14455 रुपए का बिल आया है।
24 घंटे पाइप लाइन के कनेक्शन होने के बाद कई लोगों के बिल पहली बार जनरेट हुए है। इस कारण उनके अधिक माह के बिल आए है।
हेमंत पालीवाल, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, पाली

यह भी पढ़ें

Jawai Dam: कभी पाली की प्यास बुझाने के लिए चलानी पड़ती थी वाटर ट्रेन, अब जवाई बांध में आ चुका है इतना पानी

संबंधित विषय:

Hindi News / Pali / Rajasthan News: जलदाय विभाग 4 साल तक सोता रहा, जागते ही जनता हुई परेशान, जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.