शहर के लेबर कॉलोनी निवासी शिक्षक राजेन्द्र यादव ने बताया कि रविवार को पंकज मूंदड़ा के मकान पर ताला लगा हुआ था। रात करीब 2 बजे दो चोर गली में आए। उन्होंने पंकज के मकान का ताला तोड़ा। पड़ोसियों ने खटखट की आवाज सुन एक-दूसरे को फोन कर उठाया। इसके बाद लोग चोर-चोर चिल्लाए। जिसके बाद दोनों चोर भाग छूटे। कुछ लोगों ने हाथों में लाठियां लेकर चोरों का पीछा भी किया, लेकिन चोर भागने में सफल हो गए। मोहल्लेवासियों की सजगता से वारदात होते-होते टल गई।