यह रखी पटवारियों ने मांगें
-पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने।
-गिरदावरी एप में संशोधन करवाने।
-1035 नवीन पटवार मण्डलों, भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मण्डल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने।
-लम्बित रिव्यू डीपीसी हर पद की करवाने।
-752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों का निर्धारण करवाने।
-संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध कराने।
-भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पर पदोन्नति कोटा बढाने।
-तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण करने।
-भू-प्रबन्ध आयुक्त की ओर से नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त करते हुए नई सूची जारी करवाने।
-हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने।