पाली

Watch Video : पटवारियों का कार्य बहिष्कार, रैली निकाल लगाए नारे

पटवारियों ने पाली जिला कलक्टर को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा

पालीJan 20, 2025 / 07:53 pm

Suresh Hemnani

पाली शहर में रैली निकाल कलक्ट्रेट पहुंचे पटवारी।

Protest By Patwaris in Pali : राजस्थान पटवार संघ के तत्वावधान में पटवारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने सोमवार को साइंस पार्क से नारे लगाते हुए रैली निकाली। कलक्ट्रेट के बाहर पहुंचकर मांगे नहीं मानने पर रोष जताते हुए जिला कलक्टर को प्रमुख शासन सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांगों का निस्तारण नहीं होने पर जयपुर में रैली व धरना प्रदर्शन करने को कहा। साथ ही जिले के उपखण्ड मुख्यालयों व तहसील कार्यालयों के बाहर भी प्रदर्शन किया। गौरतलब है कि पटवारी 13 जनवरी से कार्य बहिष्कार कर रहे है। इससे पटवारियों से जुड़े कार्य प्रभावित हो रहे है।

यह रखी पटवारियों ने मांगें

-पटवारी पद को तकनीकी पद घोषित करते हुए ग्रेड पे 3600 (एल-10) करने।

-गिरदावरी एप में संशोधन करवाने।

-1035 नवीन पटवार मण्डलों, भानोत कमेटी में वित्तीय स्वीकृति से शेष पटवार मण्डल एवं भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त की वित्तीय स्वीकृति जारी करवाने।
-लम्बित रिव्यू डीपीसी हर पद की करवाने।

-752 नव सृजित भू अभिलेख निरीक्षक पदों का निर्धारण करवाने।

-संसाधन एवं कार्यालय फर्नीचर उपलब्ध कराने।

-भू-अभिलेख निरीक्षक से नायब तहसीलदार पर पदोन्नति कोटा बढाने।
-तहसीलदार पद पर मंत्रालयिक संवर्ग के कोटे का पुनर्निर्धारण करने।

-भू-प्रबन्ध आयुक्त की ओर से नियम विरूद्ध जारी वरिष्ठता सूची को निरस्त करते हुए नई सूची जारी करवाने।

-हार्ड ड्यूटी एवं स्टेशनरी भत्तों में बढ़ोतरी करने।

Hindi News / Pali / Watch Video : पटवारियों का कार्य बहिष्कार, रैली निकाल लगाए नारे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.