बताए पंच गौरव
प्रभारी मंत्री खर्रा ने प्रदर्शनी में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत पाली जिले के पंच गौरव देखे। इनमे टेक्सटाईल, रोंझ पौधा, बास्केटबाल, मेंहदी, पर्यटन में रणकपुर जैन मंदिर रहे।
हेलमेट देकर सौंपी स्कूटी की चाबी
महोत्सव में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना के तहत 11 कॉलेज छात्राओं में स्कूटी दी गई। स्कूटी की चाबी देने से पहले छात्राओं को हेलमेट देकर यातायात के नियम बताए गए। इसके साथ ही छात्राओं को साइकिल का भी वितरण किया गया।
युवा सम्मेलन में दिए नियुक्ति पत्र
सरकारी सेवा में चयनित हुए युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। मेधावी स्टूडेंट में टेबलेट का वितरण किया गया। युवा महोत्सव के नोडल डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि चिकित्सा, यूनानी, होम्योपैथी, आयुर्वेद एग्रीकल्चर, शिक्षा विभाग आदि विभाग के 243 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑनलाइन सम्बोधित किया। संचालन राजेन्द्रसिंह धुरासनी व श्रद्धा पंचाल ने किया। प्रदर्शनी का विधायक भीमराज भाटी, डीआईजी प्रदीप मोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ.बजंरग सिंह, एडीएम भवानी सिंह, एडीएम बजरंगसिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, नगर विकास न्यास सचिव पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, मारवाड प्रधान मगलाराम देवासी ने भी अवलोकन किया।
रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ में युवाओं ने दिखाया उत्साह
गुरुवार सुबह रन फॉर विकसित राजस्थान दौड़ का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दौड़ शहर के जयनारायण व्यास सर्किल से रवाना होकर सूरजपोल, लोढ़ा स्कूल, हिन्दु सेवा मंडल के सामने से होते हुए बांगड़ विद्यालय आकर समाप्त हुई। दौड़ में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के साथ युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।