कलाली निवासी रेवतराम देवासी गुरूवार को अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर अपने घर की तरफ आ रहा था कि कलाली में रेडियो नदी तेज वेग से बह रही थी। ट्रैक्टर चालक ने पानी में से ट्रैक्टर को निकालने का प्रयास किया। इस दौरान बीच रास्ते में ट्रैक्टर पानी के तेज वेग को झेल नहीं पाया और पानी के बहाव के कारण पलटी खा गया। जिससे ट्रैक्टर रेडियो पुल के नीचे पानी में पलटी खा गया। पलटी खाते ही ट्रैक्टर चालक रेवतराम ने कूदकर अपनी जान बचाई। उसके बाद ग्रामीणों ने जेसीबी की सहायता से ट्रैक्टर को बाहर निकाला। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।