पाली

Watch Video : मकानों पर गिरा नीम का पेड़, कोई हताहत नहीं, एक बकरी मरी

पाली जिले के सेवाड़ी के निकट पादरला ग्राम पंचायत के गुड़ा गुमानसिंह गांव की घटना

पालीSep 08, 2024 / 06:08 pm

Suresh Hemnani

हादसे के बाद मकान पर गिरे नीम के पेड़ के पास खड़े परिवार के लोग।

पाली जिले के बाली क्षेत्र के सेवाड़ी के निकट पादरला ग्राम पंचायत के गुड़ा गुमानसिंह में रविवार सुबह एक नीम का विशाल पेड़ दो मकानों पर गिर गया। जिससे दोनों मकान धराशायी हो गए। पेड़ के नीचे दबने से एक बकरी की मौत हो गई है। गनिमत रही हादसे के दौरान मकान में कोई नहीं था। जिस कारणकोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह गुडा पादरला ग्राम पंचायत के ग़ड़ा गुमानसिंह गांव के भील बस्ती निवासी पकाराम पुत्र जेपारामगमेंती व दानाराम पुत्र नेनाराम भील के रहवासी मकान के पास एक विशाल नीम का पेड़ धरधरा कर दोनों के मकानों पर गिर गया। जिससे दोनों मकान धराशायी हो गए। इस दौरान मकान के अंदर कोई नहीं था। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे में एक बकरी की पेड़ के नीचे दबने मौत हो गई। सूचना के बाद अनोपसिंह राणावत, श्रवणपुरी गोस्वामी, भगवतसिंह, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल परिहार, पटवारी दिनेश कुमार सोलंकी ने मौके पर पहुंच रिपोर्ट बनाई। गरीब परिवार होने के कारण सुरेंद्रसिंह बड़ा गुड़ा, जीवाराम परिहार, सरूपाराम पादरला, बजारामगुड़ा सिरवियां, अनोपसिंह बड़ा गुडा, मदनपुरी बड़ा गुड़ा, हनवंत सिंह बड़ा गुड़ा, श्रवण पूरी, रगारामबड़ागुड़ा के युवाओं ने दस हजार रुपए की राशि का आर्थिक सहायता कर सहयोग किया।

Hindi News / Pali / Watch Video : मकानों पर गिरा नीम का पेड़, कोई हताहत नहीं, एक बकरी मरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.