पाली

Watch Video : पतंग के मांझे से पूर्व एएसआई की नाक कटी, लगाने पड़े पांच टांके

पाली शहर के ओवरब्रिज की घटना

पालीJan 05, 2025 / 07:41 pm

Suresh Hemnani

पतंग के मांझे की चपेट में आने से घायल हुए पूर्व एएसआई।

Pali News : पाली जिला कलक्टर ने पाली जिले में चाइनीज मांझा की बिक्री पर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके चाइनीज मांझा शहर में धड़ल्ले से काम में लिया जा रहा है तथा कई बार लोगों की जान पर बन आती है। रविवार सुबह भी पतंग के मांझे से एक पूर्व एएसआई की नाक कट गई। उन्हें बांगड़ अस्पताल लाया जहां उनके पांच टांके लगाए गए।
जानकारी के अनुसार टैगोर नगर निवासी पूर्व एएसआई कुन्नाराम पुत्र पुसाराम चौहान जो रविवार दोपहर को अपनी स्कूटी से पुलिस लाइन जा रहे थे। उन्होंने हेलमेट भी पहन रखा था। ओवरब्रिज के ऊपर से गुजरने के दौरान अचानक तेज धार वाला पतंग का मांझा उनके हेलमेट के खुले कांच में फंस गया। जिससे उनकी नाक कट गई। लहूलुहान हालत में लोगों ने उन्हें बांगड़ अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर घायल कुन्नाराम के परिजन व परिचित अस्पताल पहुंचे।

एक दिन पहले कपड़ा व्यापारी पतंग के मांझे से हुए थे घायल

शनिवार को शिवाजी नगर निवासी कपड़ा व्यापारी मुकेश जैन पुत्र मिश्रीलाल जो अपनी बाइक से ओवरब्रिज से जा रहे थे। अचानक पतंग के मांझे से उसके गले और अंगुली में कट लग गया। उपचार के लिए उसे बांगड़ अस्पताल लाया। उसके भी सात टांके लगाए थे।

Hindi News / Pali / Watch Video : पतंग के मांझे से पूर्व एएसआई की नाक कटी, लगाने पड़े पांच टांके

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.