पाली

Watch Video : अतिक्रमण ने रोक लिए है कदम, कैसे गुलजार होगा बाजार

बाजार में सुविधाओं का अभाव, बाजार में पार्किंग व्यवस्था बदहाल, बेतरतीब खड़े रहते हैं वाहन, दुकानों के बाहर अतिक्रमण से संकरे हो गए बाजार

पालीOct 02, 2024 / 04:37 pm

Suresh Hemnani

पाली शहर के बाईसी बाजार में दुकानों के बाहर अतिक्रमण के कारण बा​धित होता यातायात।

पाली में त्योहारी सीजन को लेकर बाजार सज गया है। अच्छे व्यापार की उम्मीद में व्यापारियों ने पूरी तैयारी की है। गुरुवार से शुरू हो रहे नवरात्र के साथ ही बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। बाजार में दुकान-प्रतिष्ठान व शोरूम पर रोजाना सैकड़ों-हजारों लोगों की आवाजाही होगी। नवरात्र से लेकर दीपोत्सव तक खरीदारी का सिलसिला चलेगा। व्यापारियों की मानेँ तो आम दिनों से कहीं ज्यादा कारोबार होगा। इसको लेकर व्यापारियों के चेहरे अभी से दमक उठे हैं। इस बीच, व्यापारियों को एक चिंता सता रही है। मुख्य बाजार कई समस्याओं से घिरा हुआ है। त्योहारी सीजन में व्यापारियों के सामने परेशानी और बढ़ जाती है।

कारोबार होता है प्रभावित:

बाजार में पार्किंग, अतिक्रमण, यातायात जाम, सफाई और सुरक्षा जैसी समस्याओं से व्यापारी और ग्राहक, दोनों आए दिन परेशान हैं। ये समस्याएं त्योहारी सीजन के दौरान ज्यादा गंभीर हो जाती हैं। वहीं, शौचालय, पानी और रोड लाइट की अपर्याप्तता भी मुश्किलें बढ़ा रही है। ये समस्याएं त्योहारी सीजन में 10 से 15 फीसदी तक विपरीत प्रभाव डालती है। इससे बाजार की तरफ ग्राहकों का रुझान कम हो जाता है और कारोबार प्रभावित होता है।

ये समस्या

-पार्किंग की समस्या गंभीर

-अतिक्रमण के कारण ग्राहकों का रुझान कम रहता

-वाहन बेतरतीब खड़े करने से ग्राहक और व्यापारी दोनों परेशानी उठाते हैं।

-कई दुकानदार दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण कर लेते।
-लॉरी और ठेले भी बाजार में हर जगह बेतरतीब खड़े रहते हैं।

समाधान के ये सुझाव

-बाजार में अतिक्रमण हटाया जाए।

-मुख्य बाजार में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए।

-रोड लाइटें ठीक की जाएं और अधिक रोशनी की लगाई जाएं।
-सफाई व्यवस्था दुरुस्त होनी चाहिए। त्योहारी सीजन में तय समय पर सफाई हो।

-बाजार में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाए।

-सुचारू ट्रैफिक के संचालन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती होनी चाहिए।
-पार्किंग व्यवस्था सुचारू बनाई जानी चाहिए।

इनका कहना है…

बाजार में अतिक्रमण की भरमार है। दुपहिया वाहन भी ठीक से नहीं चल सकते। बाजार के पूरे रास्ते में जगह-जगह अतिक्रमण है। पार्किंग का तो नामो-निशां नहीं है।
ललितकुमार पारख, व्यापारी

यह कपड़े की बड़ी मंडी है। न पार्किंग है और न ही शौचालय की व्यवस्था। बाहर से आने वाले ग्राहक परेशान होते हैं। ऐसी िस्थति में वे दोबारा यहां आना पसंद नहीं करते हैं।
भंवरलाल, व्यापारी

पाली में व्यापार अच्छा है, लेकिन समस्याओं की भरमार है। अतिक्रमण ज्यादा है। रोडलाइट भी पर्याप्त नहीं है। पार्किंग की सुचारू व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने पर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।
दिलीप भैरवानी, व्यापारी

Hindi News / Pali / Watch Video : अतिक्रमण ने रोक लिए है कदम, कैसे गुलजार होगा बाजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.