पाली

Watch Video : अद्भूत खेल का प्रदर्शन, जोश के साथ बास्केट में डाली बॉल

State Level Basketball Tournament 2024 : सोजत विधायक एवं महाप्रबंधक कृर्षि विपणन बोर्ड ने खिलाडियों का बढ़ाया हौसला

पालीOct 03, 2024 / 06:48 pm

Suresh Hemnani

पाली के बांगड़ स्कूल मैदान में आयोजित बास्केट बॉल प्रतियोगिता में दमखम दिखाते ​खिलाड़ी।

पाली शहर के पीएमश्री बांगड़ राउमावि में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय 17 व 19 वर्षीय छात्र वर्ग बास्केटबाल प्रतियोगिता में गुरुवार को रोमांचक मुकाबले हुए। शहर के अलग-अलग कोर्ट पर खिलाडि़यों ने दमदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज की। खिलाडि़यों का सोजत विधायक शोभा चौहान व महाप्रबंधक कृर्षि विपणन बोर्ड राजेश चौहान ने हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खेलों को बढावा देने के लिए कटिबद्ध है। खिलाडी नियमित खेलते हुए अपनी प्रतिभा को निखारे। खेल खेलने से शरीर चुस्त रहता है।

17 वर्ष में यह रहा परिणाम

प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक बसंत परिहार व निदेशालय बीकानेर से नियुक्त पर्यवेक्षक देवेन्द्र प्रसाद डाबी ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में सत्र पर्यन्त सीकर ने बाड़मेर को 54-19, पाली ने नीमकाथाना को 42-36, जैसलमेर अकादमी ने बाड़मेर को 53-25, सत्र पर्यन्त सीकर ने कोटा को 79-31 जोधपुर शहर ने जयपुर शहर को 70-55, जोधपुर शहर ने पाली को 54- 35, नीमकाथाना ने जयपुर शहर को 37-30, जैसलमेर ने अकादमी ने कोटा को 36-23 को हराया। प्रतियोगिता में जवाहरलाल परिहार, उप प्राचार्य धीरज कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सहायक प्रभारी धीरज प्रकाश, व्याख्याता महेश व्यास, दिलीप कुमार,रतनलाल बारूपाल , कन्हैयालाल चौहान, मदन राखेचा, गोविंद सिंह राजपुरोहित ने सहयोग किया।

19 वर्ष में यह रहा परिणाम

नियंत्रण कक्ष के गणाराम सीरवी, प्रवीण वैष्णव व दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि 19 वर्ष में सत्र पर्यन्त सीकर ने शाहपुरा को 70-42, जयपुर शहर ने जयपुर ग्रामीण को 70- 48, सीकर ने राजसंमद को 50-16, गंगानगर ने शाहपुरा को 64-56, जयपुर शहर ने सीकर को 65-47, सत्र पर्यन्त सीकर ने भीलवाड़ा को 70-41, जयपुर ग्रामीण ने राजसंमद को को 69-39, तथा गंगानगर ने भीलवाड़ा को 72-54 से हराया।

Hindi News / Pali / Watch Video : अद्भूत खेल का प्रदर्शन, जोश के साथ बास्केट में डाली बॉल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.