17 वर्ष में यह रहा परिणाम
प्रधानाचार्य एवं प्रतियोगिता संयोजक बसंत परिहार व निदेशालय बीकानेर से नियुक्त पर्यवेक्षक देवेन्द्र प्रसाद डाबी ने बताया कि 17 वर्ष आयु वर्ग में सत्र पर्यन्त सीकर ने बाड़मेर को 54-19, पाली ने नीमकाथाना को 42-36, जैसलमेर अकादमी ने बाड़मेर को 53-25, सत्र पर्यन्त सीकर ने कोटा को 79-31 जोधपुर शहर ने जयपुर शहर को 70-55, जोधपुर शहर ने पाली को 54- 35, नीमकाथाना ने जयपुर शहर को 37-30, जैसलमेर ने अकादमी ने कोटा को 36-23 को हराया। प्रतियोगिता में जवाहरलाल परिहार, उप प्राचार्य धीरज कुमार शर्मा, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार, सहायक प्रभारी धीरज प्रकाश, व्याख्याता महेश व्यास, दिलीप कुमार,रतनलाल बारूपाल , कन्हैयालाल चौहान, मदन राखेचा, गोविंद सिंह राजपुरोहित ने सहयोग किया।
19 वर्ष में यह रहा परिणाम
नियंत्रण कक्ष के गणाराम सीरवी, प्रवीण वैष्णव व दिनेश त्रिवेदी ने बताया कि 19 वर्ष में सत्र पर्यन्त सीकर ने शाहपुरा को 70-42, जयपुर शहर ने जयपुर ग्रामीण को 70- 48, सीकर ने राजसंमद को 50-16, गंगानगर ने शाहपुरा को 64-56, जयपुर शहर ने सीकर को 65-47, सत्र पर्यन्त सीकर ने भीलवाड़ा को 70-41, जयपुर ग्रामीण ने राजसंमद को को 69-39, तथा गंगानगर ने भीलवाड़ा को 72-54 से हराया।