पाली

Ward Parikrama : यहां बारिश होते ही घरों में घुसता पानी, नहर भी बदहाल

वार्ड परिक्रमा @ 05: पांच मौखा पुलिया को चौड़ा करने का कार्य अब भी अधूरा, सफाई बदहाल

पालीAug 06, 2022 / 03:32 pm

Suresh Hemnani

Ward Parikrama : यहां बारिश होते ही घरों में घुसता पानी, नहर भी बदहाल

Pali Ward Parikrama : पाली शहर के 65 वार्डों का हाल जानने पत्रिका ने वार्ड परिक्रमा शुरू की है। जिसमें सड़क, पानी, रोड लाइट, नाली-नाले, नियमित सफाई, पार्क, सीवरेज सहित अन्य समस्याओं से परेशान वार्डवासियों की पीड़ा को नगर परिषद व जिला प्रशासन तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में वार्ड पांच के प्रमुख मुद्दे व जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित करवाया जा रहा है।
पाली। वार्ड संख्या पांच में समस्याओं का अंबार है। वार्ड से गुजर रही जवाई नहर में बारिश का पानी जमा है। अंदर गंदगी पसरी है और आसपास झाड़ियां उगी है। मच्छर पनपते ने बीमारी फैल रही है। पांच मौखा पुलिया को चौड़ा करने का कार्य भी सालों से अधूरा है, जो बारिश के समय जलभराव की समस्या पैदा करता है। उस दौर में बारिश का पानी घरों में आ जाता है। पांच मौखा पुलिया पर 21 लाख की लागत से बने सामुदायिक शौचालय की स्थिति बहुत खराब है। नल टूटे हुए है, टंकी में पानी नहीं है। वार्ड में नियमित सफाई कर्मचारी नहीं होती, जिसके चलते हर तरफ गंदगी पसरी है। कई घरों के सीवरेज कनेक्शन अभी होना बाकी है। मिल बस्ती व झूलेलाल मंदिर पर विद्युत पोल से झूलते तारों से करंट का खतरा सताता रहता है। करणसिंह की चाली व भैरूघाट पर लगा ट्रांसफार्मर खुला पड़ा है। लोगों ने कई बार जिला प्रशासन, नगर परिषद व जनप्रतिनिधियों को अगवत करवाया, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
वार्ड तीन की बस्तियां व कॉलोनियां
भैरूघाट से गांधी मूर्ति, नगा बाबा की बगेची, करणसिंह की चाली, पांच मौखा पुलिया, वाल्मिकी बस्ती, भील बस्ती, महाराजा उम्मेद मिल के पीछे से चादरवाला बालाजी मार्ग, रेलवे स्टेशन स्थित भटवाड़ा व कच्ची बस्ती वार्ड संख्या पांच में आती है।
पट्टे नहीं मिलने का दर्द
वार्ड संख्या पांच की कच्ची बस्ती व करणसिंह की चाली में बड़ी संख्या में लोगों के पट्टे नहीं है। लोगों ने पट्टों के लिए फाइल भी लगा रखी है।

पुलिया पर जलभराव
बारिश के समय पांच मौखा पुलिया पर जलभराव रहता है। करणसिंह की चाली का गंदा पानी लोर्डिया तालाब की सिंचाई नहर में जाता है। पुलिया का कार्य भी अधूरा पड़ा है। – मासूम भाई मेव, वार्डवासी
गंदगी से परेशानी
पांच मौखा पुलिया की सफाई नहीं हुई। नाले में गंदगी बहुत है। मच्छर पनपते रहते हैं। पुलिया को चौड़ा करने का कार्य अधूरा पड़ा है। बारिश के पानी का भराव होता है। –श्याम बंजारा, वार्डवासी
पनप रहे मच्छर
जवाई नहर में गंदगी पसरी हुई है। बारिश के पानी में मच्छर पनप रहे हैं। नहर के आसपास झाड़ियां उगी हुई है। कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो रहा। –सोहनी बाई, वार्डवासी
वार्ड में नहीं होती सफाई
वार्ड संख्या पांच के करणसिंह की चाली व आपपास की बस्तियों में सफाई नहीं होती। जिसके चलते जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। जवाई नहर में पानी के साथ गंदगी जमा है। –विनोदसिंह तोमर, वार्डवासी
वार्ड में है समस्याओं का अंबार
पांच मौखा पुलिया को चौड़ा करने का कार्य अधूरा है। इस कारण वार्ड में जलभराव हो जाता है। लोगों के घरों में पानी घुस जाता है। सामुदायिक शौचालय की स्थिति खराब है। वार्ड में सफाई कमर्चारी नहीं है, जिससे जगह-जगह गंदगी है। नालियों का गंदा पानी रोड पर फैलता रहता है। जवाई नहर की सफाई नहीं होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। –चन्द्रकांत मारू, जनप्रतिनिधि
वार्ड में खूब कार्य करवाए
पौने तीन साल में जवाई नहर के दोनों तरफ की दीवार का निर्माण, भील बस्ती में विद्युतीकरण का कार्य, रुडीप से पानी की लाइन, सीसी सड़क का निर्माण, आर्यवीर दल में जिम का कार्य करवाए हैं। करणसिंह की चाली में पेंशनर समाज हॉल का निर्माण, रामदेव मंदिर में हॉल, भील बस्ती में सीसी सड़क, वाल्मिकी बस्ती में हॉल व एसबीआई बैंक के सामने ब्लॉक लगाने का टेंडर हो चुका है। –सुखिया कंवर, पार्षद, वार्ड संख्या पांच
इन कामों की अभी दरकार
● कच्ची बस्ती व करणसिंह की चाली में पट्टे दिलवाना
● पांच मौखा पुलिया स्थित सामुदायिक शौचालय की व्यवस्थाओं को ठीक करना
● जवाई नहर की सफाई करवाना व उगी झाड़ियों को कटवाना
● खुले पड़े ट्रांसफार्मरों के बेरिकेडिंग करवाना
● वार्ड में नियमित सफाई की व्यवस्था करवाना
● पांच मौखा पुलिया को चौड़ा करने के अधूरे पड़े कार्य को पूरा करवाना
● झूलते तार को ठीक करवाना
● पांच मौखा पुलिया के निकट से अतिक्रमण हटवाना
● लाखोटिया तालाब की खुदाई करवाकर तालाब की भराव क्षमता बढ़वाना
● उम्मेद मिल के पीछे से गुजरती सड़क का अधूरा पड़ा कार्य पूरा करवाना
● सीवरेज लाइन से घर-घर कनेक्शन करवाना

Hindi News / Pali / Ward Parikrama : यहां बारिश होते ही घरों में घुसता पानी, नहर भी बदहाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.