पाली

Rajasthan Assembly Elections 2023: पहली बार क्यूआर कोड लगी मतदाता पर्ची, स्कैन करते ही मिलेगी बूथ की जानकारी

Rajasthan Assembly Elections 2023: निर्वाचन आयोग की पहल, निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़ी सुविधा

पालीNov 22, 2023 / 11:37 am

rajendra denok

Rajasthan Assembly Elections 2023: पहली बार क्यूआर कोड लगी मतदाता पर्ची, स्कैन करते ही मिलेगी बूथ की जानकारी

Rajasthan Assembly Elections 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से नित नए नवाचार किए जा रहे हैं। इस बार 25 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाता पर्ची पर फोटो की जगह क्यूआर कोड दिया गया है। इस कोड को स्कैन करते ही विधानसभा क्षेत्र और मतदान केंद्र की जानकारी आपको मिल जाएगी। इससे मतदाताओं को मतदान केंद्र खोजने में परेशानी नहीं होगी। जिले में यह मतदाता पर्ची घर-घर वितरित करने का काम भी शुरू कर दिया गया है।

निर्वाचन विभाग की ओर से पहली बार क्यूआर कोड वाली मतदाता पर्ची दी जा रही है। पाली जिले की बात करें तो इस बार जिले की छह विधानसभा क्षेत्रों में 17 लाख 67 हजार 531 मतदाता वोट डालेंगे। निर्वाचन विभाग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारी को ये मतदाता पर्ची प्रदान की जाएगी। यहां से बीएलओ की ओर से इन पर्चियों को मतदाताओं के घर-घर तक पहुंचाया जाएगा।

साथ ले जाना होगा पहचान का दस्तावेज
इस मतदाता पर्ची के साथ पहचान से संबंधित कोई भी एक दस्तावेज ले जाने के बाद आसानी से मतदान हो जाएगा। पहली बार किए गए इस नवाचार का उद्देश्य मतदाताओं को मतदान संबंधित जानकारी घर बैठे उपलब्ध कराना, साथ ही मतदान कार्य में सरलता और पारदर्शिता लाना है।

प्रत्येक परिवार तक पहुंचा रहे वोटर गाइड
क्यूआर कोड वाली वोटर पर्ची के साथ ही प्रत्येक परिवार के लिए वोटर गाइड भी मतदाताओं के घर-घर पहुंचाई जा रही हैं। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से मतदाता मार्गदर्शिका पहुंचाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। जिसमें मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सभी जानकारियां दी गई है, ताकि मतदाता जब मतदान केंद्र पर जाए जो उसे कोई परेशानी न हो। इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने, मतदान के लिए साथ ले जाने वाले परिचय पत्र, मतदान की प्रक्रिया आदि की जानकारी दी गई है।


फैक्ट फाइल
● जिले में कुल मतदाता: 17 लाख 67 हजार 531
● पुरुष मतदाता : 9 लाख 16 हजार 532
● महिला मतदाता: 8 लाख 50 हजार 968
● 18-19 वर्ष के नवमतदाता: 68 हजार 110

Hindi News / Pali / Rajasthan Assembly Elections 2023: पहली बार क्यूआर कोड लगी मतदाता पर्ची, स्कैन करते ही मिलेगी बूथ की जानकारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.