scriptगांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल, 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को दी नई बस | Villagers Presented Unique Example New bus given to government school by collecting 25 lakh rupees | Patrika News
पाली

गांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल, 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को दी नई बस

Villagers Unique Example : गांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल। 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को नई बस दी।

पालीAug 30, 2023 / 12:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

school_bus_pali.jpg

Pali : Unique Example

राजस्थान में स्कूल दूर होने की वजह से ग्रामीण बच्चे पढ़ाई बीच में ही छोड़ देते हैं। बच्चों की इस समस्या को देखते हुए पाली के रोहट के धरमधारी गांववासियों ने एक अनूठी मिसाल पेश की। गांव से सरकारी स्कूल करीब 2 किलोमीटर दूर है। इस कारण कई बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया। कुछ अभिभावकों ने यह सोचकर उनकी पढ़ाई छुड़वा दी कि रोज-रोज कौन बच्चों को स्कूल छोड़ने जाएगा। धरमधारी गांव के ग्रामीणों ने शिक्षा को धर्म मानते हुए जब यह सब होता देखा तो उन्होंने जनसहयोग से 25 लाख रुपए की राशि एकत्र की और नई बस खरीद कर सरकारी विद्यालय को सुपुर्द कर दी। खास बात यह कि बस के चालक-परिचालक के साथ डीजल का खर्च भी ग्रामीण ही वहन करेंगे। मंगलवार को बस की चाबी स्कूल को सौंपी गई। अब बच्चे बस से स्कूल आ-जा सकेंगे।

बच्चे स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर

दरअसल, धरमधारी गांव का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहले गांव में स्थित था, लेकिन कुछ समय पहले नया भवन तैयार हुआ तो विद्यालय वहां पर संचालित होने लगा, जो कि गांव से करीब दो किलोमीटर दूरी पर स्थित है। विद्यालय दूर होने के कारण नामांकन कम होने लगा और गांव के बच्चे स्कूल छोड़ने के लिए मजबूर हो गए।

यह भी पढ़ें – Rakshabandhan : 100 साल बाद रक्षाबंधन पर लगा पंचमहायोग, जानें क्या होगा लाभ

बस की चाबी स्कूल को सौंपी

इस पर ग्रामीण, संस्था प्रधान नीता पोरवाल के पास पहुंचे और समाधान के लिए वार्ता की तो बस का सुझाव दिया गया। इस पर ग्रामीण अपने स्तर पर करीब 25 लाख रुपए एकत्रित कर बस खरीद कर ले आए। मंगलवार को विद्यालय की संस्था प्रधान नीता पोरवाल को बस की चाबी सुपुर्द कर दी।

यह भी पढ़ें – मिसाल : ग्रामीणों व स्कूली बच्चों ने गुरुजी के लिए 50 दिन में काट दिया पहाड़, खुशी से झूमे टीचर ने निभाया वादा

Hindi News/ Pali / गांववालों ने पेश की अनूठी मिसाल, 25 लाख रुपए एकत्र कर सरकारी स्कूल को दी नई बस

ट्रेंडिंग वीडियो