पाली

VIDEO : ग्रामीणों की अनूठी पहल : पहले स्कूल भवन सुधारेंगे फिर हर बच्चे को दिलाएंगे प्रवेश, पढ़ें पूरी खबर…

-सरदारपुरा की ढाणी स्थित स्कूल में ग्रामीणों ने शुरू करवाया कक्ष निर्माण [ Construction of school hall ] -अगले सत्र से हर बच्चे को सरकारी स्कूल [ Government school ] में भेजने का निर्णय-शिक्षकों ने कहा हम मॉर्डन स्कूल [ Modern School ] जैसा करवाएंगे अध्ययन

पालीFeb 18, 2020 / 05:45 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : ग्रामीणों की अनूठी पहल : पहले स्कूल भवन सुधारेंगे फिर हर बच्चे को दिलाएंगे प्रवेश, पढ़ें पूरी खबर…

पाली। सरकारी स्कूलों से लोगों का मोह लगातार भंग हो रहा है। ऐसे में पाली के रोहट तहसील का एक गांव ऐसा है, जहां के ग्रामीणों ने अनूठी पहल की है। उन्होंने गांव के जर्जर हो चुके माध्यमिक विद्यालय में नए कक्षा कक्ष बनाकर अगले सत्र से गांव के हर बच्चे को इस स्कूल में प्रवेश कराने का संकल्प किया है। उनके इस निर्णय से उत्साहित होकर शिक्षकों ने भी ग्रामीणों ने भी मॉर्डन स्कूल की तर्ज पर स्कूल में अध्यापन कराने का भरोसा दिलाया है। यह प्रण 26 जनवरी को करने के बाद अब ग्रामीणों के सहयोग से विद्यालय परिसर में पांच नए कक्ष व मंच बनाने का कार्य भी शुरू करवा दिया गया है। जिसे जून तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे अगला सत्र शुरू होने पर विद्यार्थियों को अध्ययन कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
तीन लाख रुपए की हुई घोषणा
गांव के सरकारी स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़ाने व भवन को सुधरवाने के लिए स्कूल प्रशासन की ओर से 26 जनवरी को बैठक का आयोजन किया गया था। इसमें सबसे पहले प्रवासी ग्रामीण टीकम ने 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इसके बाद ग्रामीणों ने तीन लाख रुपए नकद देने की घोषणा की।
कैमरे की नजर में रहेंगे बच्चे
बड़े निजी स्कूलों की तर्ज पर बच्चों को अध्ययन करवाने व वैसा ही अनुभव कराने के साथ सुरक्षा के लिए भी ग्रामीणों ने मंथन किया। इस पर गांव निवासी वेलाराम ने तुरन्त सीसीटीवी कैमरे लगाने की घोषणा की। इसके साथ ही पांच कक्ष व मंच के लिए करीब 30 लाख रुपए का सहयोग देने की हामी भरी।
हर ग्रामीण को जोड़ेंने की पहल
गांव व स्कूल से हर ग्रामीण को जोडऩे के लिए ग्रामीणों की ओर से एक सोशल मीडिया ग्रुप का भी निर्माण किया गया। इसमें गांव में रहने वाले अभिभावकों के साथ प्रवासियों को भी जोड़ा गया। जिससे वे भी स्कूल विकास में सहभागी बन अपने बच्चों का गांव के स्कूल में ही प्रवेश करवाएं।
पुणे से यहां भेजेंगे बच्चे
गांव के पुणे में निवास करने वाले प्रवासियों ने भी बैठक में भाग लिया था। उनका कहना था कि शिक्षक मॉर्डन स्कूल जैसा अध्ययन कराने को तैयार है तो वे भी अगले सत्र से बच्चों का प्रवेश गांव के ही स्कूल में करवाएंगे। स्टॉफ की कमी को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर नियुक्ति भी करवाई जाएगी।
अभी मात्र 97 विद्यार्थी
गांव के माध्यमिक स्कूल में अभी केवल 97 बच्चे है। स्कूल भवन भी बेहतर नहीं है। अब ग्रामीणों के सहयोग से विकास करवाया जा रहा है। ग्रामीणों ने अगले सत्र से सभी बच्चों का प्रवेश यहां कराने का संकल्प किया है। अभी करीब 250 बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ रहे है। –जोराराम विश्नोई, प्रधानाध्यापक, राजकीय माध्यमिक विद्यालय, सरदारपुरा की ढाणी

Hindi News / Pali / VIDEO : ग्रामीणों की अनूठी पहल : पहले स्कूल भवन सुधारेंगे फिर हर बच्चे को दिलाएंगे प्रवेश, पढ़ें पूरी खबर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.