पाली

Watch Video : यहां धरी रह गई तैयारियां, नहीं पहुंचे सीएम

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर : सांसद चौधरी बोले- योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाएं।
 

पालीJan 04, 2024 / 07:44 pm

Suresh Hemnani

पाली जिले के सोजत क्षेत्र के गागुड़ा गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में मंच पर नेता।

Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp in Pali Rajasthan : पाली जिले के सोजत क्षेत्र के गागुड़ा में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में पात्र लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया। इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

शिविर में बोलते हुए सांसद पीपी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन अधिक से अधिक लाभ उठाएं। योजनाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी की गारंटी हैं। चौधरी ने किसान सम्मान निधी, आयुष्मान योजना, विश्वकर्मा, प्रधानमंत्री जन-धन योजना प्रधानमंत्री प्रणाम योजना, उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सांसद चौधरी की जुबान कई बार फिसली एवं गागुडा ग्राम को उन्होंने गोगेडा बोला। वहीं पूर्व सांसद पुष्प जैन ने अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विश्व पटल पर बढ़ते नाम, राजस्थान में भाजपा सरकार के गठन से लेकर सोजत विधायक की शानदार जीत एवं कांग्रेस प्रत्याशी की हार पर चुटकी ली। क्षेत्रीय विधायक शोभा चौहान ने भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से भी आह्वान किया कि सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं उनको पात्र अभ्यर्थी तक पहुंचाएं और वंचितों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलावें।
मौसम खराबी बना कारण
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सोजत विधानसभा क्षेत्र के गागुडा ग्राम में विकसित भारत यात्रा के अवलोकन का दौरा रद्द हो गया। सवेरे 11 बजे मुख्यमंत्री के गागुडा आने की सूचना सोशल मीडिय़ा एवं अन्य प्रचार माध्यमों के द्वारा दी गई थी। जिसके चलते 9.30 बजे ही बड़ी संख्या में गागुडा एवं उसके आस-पास के गांवों तथा सोजत से ग्रामीण आयोजन स्थल पर पहुंचे। चार घंटे तक प्रतीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री के खराब मौसम एवं कोहरे की सूचना देते हुए दौरा रद्द करने की जानकारी दी गई तो ग्रामीण हताश लौट पड़े। इससे पूर्व सभी विभागों के अधिकारियों एवं कार्मिकों ने आयोजन स्थल पर स्टाल्स लगाकर योजनाओं की जानकारी।
तैयारियां धरी रह गई
बुधवार को गागुड़ा ग्राम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों में जुट गए थे। ग्राम पंचायत गागुड़ा में हेलीपेड़ भी तैयार करवाया गया। रातभर तैयारियां चलती रही। गुरुवार दोपहर तीन बजे इत्तला मिली कि मुख्यमंत्री शर्मा का दौरा विजिबिलिटी कम होने से हेलीकॉप्टर ने उड़ान नहीं भर सकी। इस वजह से दौरा अचानक रद्द हो गया। ज्यों ही मंच से घोषणा होते ही पांडाल में खचाखच भरी भीड़ उठकर रवाना हो गई। देखते ही देखते पांडाल में कुर्सियां खाली पाई गई।
इनका किया बहुमान
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर गागुड़ा में केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत जैतारण, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत का सांसद चौधरी, विधायक चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, संयोजक मोहन जाट, उपप्रधान कन्हैयालाल ओझा, सुनील भंडारी आदि ने बहुमान किया। इस मौके राजपुरोहित समाज एवं चाड़वास मंडल द्वारा दोनों मंत्रियों का इक्यावन किलो फूलों का हार पहनाकर सत्कार किया गया।
इन्होंने किया संबोधित
शिविर को मारवाड़ जंक्शन विधायक केसाराम चौधरी, पाली पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत, भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार आदि ने संबोधित किया।

मनमोहक गेर नृत्य
इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जिसमें महिलाओं और बच्चों द्वारा सुवा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। वही ग्रामीणों ने गेरनृत्य पेशकर सबका मनमोहा।
सुरक्षा के प्रबंध
सभा स्थल पर पुलिस अधीक्षक गगन दीप सिंगला, यातायात पाली पुलिस उपअधीक्षक डॉ. मृत्युंजय मिश्रा, उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़, तहसीलदार दीपक सांखला, डीएसपी बुद्धाराम विश्नोई, सीआइ राजीव भादू समेत कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम को लेकर पुलिस जाप्ता भी तैनात नजर आया।
चार घंटे किया इंतजार
हेलीपेड़ पर मंत्री, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमले सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता आकाश की ओर आंखे गढ़ाए नजर आए। उन्हें करीब चार घंटे का लंबा इंतजार करना पड़ा। आखिरकार कार्यक्रम रद्द होने के समाचार सुनकर मंच पर पहुंचे। जहां शिविर में मौजूद ग्रामीण निराश होकर अपने घर की ओर प्रस्थान कर गए।
ये रहे उपस्थित
शिविर में पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे, जिला प्रमुख रश्मिसिंह, पालिकाध्यक्ष मंजु निकुंम, प्रधान धोबलीदेवी, उपप्रधान कन्हैयालाल ओझा, सरपंच देवाराम देवासी, भाजपा जिला संयोजक मोहन जाट, मारवाड़ जंक्शन प्रधान मंगलाराम देवासी, दिग्विजयसिंह, डॉ. हीरासिंह सांखला, भंवरलाल सैणचा, पंकज त्रिवेदी, मदन मोदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरपतराज सोलंकी, लक्ष्मी बारूपाल, अनिल व्यास, बाबुलाल आगलेचा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Hindi News / Pali / Watch Video : यहां धरी रह गई तैयारियां, नहीं पहुंचे सीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.