उगते सूर्य को अर्घ्य देने व इस क्षण के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु सूर्योदय से पहले गीत गाते बिहारी घाट पर पहुंचे। व्रती व उनके परिजन जल में उतरकर भगवान सूर्य के सामने मुख करके आराधना में लीन हो गए। भगवान सूर्य व छठी मइया का विधि-विधान से पूजन किया। सूर्योदय के बाद परिजनों ने व्रतियों को दूध व गंगाजल से भगवान को अर्घ्य दिलाया। इस दौरान युवाओं ने घाट किनारे आतिशबाजी भी की।
इस मौके पर बिहारी संस्कृति सेवा समिति के सदस्य और महाछठ पूजा के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, राहुल कुमार, सचिव एके घोष, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, महाछठ पूजा समिति के सचिव एसके प्रभाकर, कोषाध्यक्ष प्रधान रोशन कुमार, विकाश कुमार, प्रभजन मिश्रा, मदन तिवाड़ी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।