पाली

VIDEO : महाछठ पर्व : श्रद्धालुओं व व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ माता का किया गुणगान

पाली शहर के लाखोटिया सरोवार स्थित बिहारी घाट पर हुआ महाछठ पूजन का आयोजन, उमड़े श्रद्धालु

पालीNov 08, 2024 / 04:40 pm

Suresh Hemnani

पाली शहर के लाखोटिया तालाब स्थित बिहारी घाट पर महाछठ पूजा में उमड़े श्रद्धालु व व्रती।

पाली। बच्चों की खुशहाली व परिवार में सुख-समृद्धि की कामना से शुक्रवार सुबह शहर के लाखोटिया सरोवर पर बिहार की लोक संस्कृति साकार हुई। छठ माता का व्रत व पूजन करने वाले श्रद्धालुओं ने परिजनों के साथ उगते सूर्य को जल में खड़े होकर अर्घ्य दिया। छठ माता की भक्ति से ओतप्रोत भजन गाकर मंगल कामना की।
उगते सूर्य को अर्घ्य देने व इस क्षण के साक्षी बनने के लिए हजारों श्रद्धालु सूर्योदय से पहले गीत गाते बिहारी घाट पर पहुंचे। व्रती व उनके परिजन जल में उतरकर भगवान सूर्य के सामने मुख करके आराधना में लीन हो गए। भगवान सूर्य व छठी मइया का विधि-विधान से पूजन किया। सूर्योदय के बाद परिजनों ने व्रतियों को दूध व गंगाजल से भगवान को अर्घ्य दिलाया। इस दौरान युवाओं ने घाट किनारे आतिशबाजी भी की।
इस मौके पर बिहारी संस्कृति सेवा समिति के सदस्य और महाछठ पूजा के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह, राहुल कुमार, सचिव एके घोष, कोषाध्यक्ष संजय सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा सिंह, महाछठ पूजा समिति के सचिव एसके प्रभाकर, कोषाध्यक्ष प्रधान रोशन कुमार, विकाश कुमार, प्रभजन मिश्रा, मदन तिवाड़ी आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Hindi News / Pali / VIDEO : महाछठ पर्व : श्रद्धालुओं व व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, छठ माता का किया गुणगान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.