पाली

VIDEO : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पशुपालन मंत्री पहुंचे अस्पताल, घायल महंत और पंडित की पूछी कुशलक्षेम

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व पशुपालन व देव स्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत ने महंत सुरेश गिरी व पंडित ओमदत्त से पाली के बांगड़ अस्पताल में की मुलाकात

पालीNov 17, 2024 / 07:17 pm

Suresh Hemnani

पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती महंत सुरेश गिरी की कुश्लक्षेम पूछते भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद मदन राठौड़।

पाली। शहर की आस्था के केन्द्र नागा बाबा बगेची के महंत सुरेश गिरी पर कुछ दिन पहले एक संत ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। उनका बांगड़ अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं शहर के पं. ओमदत्त दवे के साथ कुछ लोगों ने भूमि विवाद को लेकर हमला किया था। वे भी अस्पताल में भर्ती है। उन दोनों क कुशलक्षेम जानने के लिए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ व पशुपालन व देव स्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत अस्पताल पहुंचे।
अस्पताल में सुबह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राठौड़ के अस्पताल पहुंचने पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एचएम चौधरी के साथ उन्होंने पहले महंत सुरेश गिरी के स्वास्थ्य के बारे में डॉ. प्रभुदयाल से जानकारी ली। संत से चर्चा की। इसके बाद वे इसी वार्ड में भर्ती मारपीट में घायल पंडित ओमदत्त दवे से मिले। उनके परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद उन्होंने वार्ड में भर्ती अन्य मरीजों और उनके परिजनों से भी बात की। वहीं शाम को केबिनेट मंत्री कुमावत अस्पताल पहुंचे और संत व पं. दवे से मिलकर कुशलक्षेम जानी। पं. दवे को मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

यह था मामला

गौरतलब है कि 10 नवम्बर की सुबह नागा बाबा बगेची के महंत सुरेश गिरी पर आरती के समय मंदिर में जाते समय बांरा जिले के टंकी मोहल्ला (नाहरगढ़) निवासी भवानीशंकर (32) पुत्र मथुरालाल ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। जिसमें महंत गंभीर घायल हो गए थे। घटना के बाद आरोपी भवानी शंकर को पुलिस ने पकड़ा था।
वहीं 13 नवंबर की सुबह औद्योगिक थाने क्षेत्र के राजनगर में अपने प्लॉट पर पंडितों के साथ सुंदरकांड का पाठ कर रहे पंडित ओमदत्त दवे पर सुरेंद्रसिंह राजपूत ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया था। इससे ओमदत्त दवे गंभीर घायल हो गए थे।
पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती पंडित ओमदत्त दवे की कुश्लक्षेम पूछते पशुपालन व देव स्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत।

उधर, जनता जल योजना को लेकर दिए निर्देश

केबिनेट मंत्री कुमावत ने सर्किट हाउस में जनता जल योजना को लेकर बैठक ली। उसमे योजना के कार्यों की जानकारी लेकर अपूर्ण कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर गांव में योजना के तहत घर-घर जल कनेक्शन होने चाहिए। जिससे हर घर तक पेयजल पहुंचे।

Hindi News / Pali / VIDEO : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व पशुपालन मंत्री पहुंचे अस्पताल, घायल महंत और पंडित की पूछी कुशलक्षेम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.