पाली

बेरोजगार कलाकारों ने मांगी आर्थिक मदद, कहा : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी मिले कलाकारों को पेंशन

-राष्ट्रीय भगत आर्मी के बैनर तले कलाकारों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

पालीJul 15, 2021 / 08:55 pm

Suresh Hemnani

बेरोजगार कलाकारों ने मांगी आर्थिक मदद, कहा : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी मिले कलाकारों को पेंशन

पाली। राष्ट्रीय भगत आर्मी अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह मण्डली की अगुवाई में जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बेरोजगार कलाकारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने की मांग की।
गोविन्द बंजारा ने बताया कि साइंस पार्क में बेरोजगार कलाकारों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें दर्जनों कलाकारो ने भाग लिया। तत्पश्चात नारे लगाते हुए सभी कलाकार नगर परिषद पहुंचे और लाखोटिया महादेव मेला संयोजक राकेश भाटी से मदद की गुहार लगाई। उसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर चन्द्रभानसिंह भाटी को केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में यह मांग की गई की जिस तरह से उत्तरप्रदेश में योगी सरकार ने कलाकारों के लिये 4 हजार रुपए महिना पेंशन व 1 करोड़ का बीमा किया है। उसी तर्ज पर पूरे देश के गरीब कलाकारों के लिए पेंशन, मजदूर कार्ड व बीमा किया जाए।
ज्ञापन देते समय मांड गायिका मैना राव, कुलदीप ओझा, जबरसिंह राजपुरोहित, जगदीश सरगरा, जे.पी. गर्ग, वीरेन्द्रकुमार मालवीय समेत कई कलाकार मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / बेरोजगार कलाकारों ने मांगी आर्थिक मदद, कहा : उत्तरप्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी मिले कलाकारों को पेंशन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.