यूं चकमा देकर उतरी ट्रेन से
जीआरपी थानाप्रभारी लादूराम शर्मा ने बताया कि जोधपुर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला की शादी कुछ महीने पहले जोधपुर जिले में ही हुई थी। महिला का पति हैदराबाद में काम करता है, जिसके चलते पिछले सप्ताह उसको पति के पास हैदराबाद भेजने के लिए जोधपुर से ट्रेन में बिठाया, लेकिन वह चकमा देकर रास्ते में ही मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर उतर गई। महिला के हैदराबाद नही पहुंचने पर महिला के पिता ने जीआरपी मारवाड़ जंक्शन में गुमशुदगी दर्ज करवाई।
जोधपुर में मिली दुल्हन
एक सप्ताह बाद एक मई को महिला जोधपुर में मिली, जिसे मारवाड़ जंक्शन जीआरपी पुलिस थाने लाया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह आगे पढ़कर कुछ करना चाहती थी, लेकिन परिवार वालों ने शादी करवा दी और पति के पास हैदराबाद भी भेज रहे थे, जिससे मेरा पढ़कर कुछ करने का सपना अधूरा ही रह जाता। इसके चलते वह ट्रेन से उतर गई। पूरे सप्ताह वह रेलवे स्टेशनों व बस स्टैण्ड पर ही रही। जीआरपी ने परिजनों को मारवाड़ जंक्शन बुलाकर महिला को सुपुर्द किया।