पाली

VIDEO : छह दुकानों की छत गिरी, माल व फर्नीचर को नुकसान, दुकान मालिक पर आरोप, किराएदारों का प्रदर्शन

– दुकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज- दुकान मालिक बोला- गिराई नहीं, 150 साल पुरानी छत जर्जर हालत में गिरी

पालीAug 10, 2021 / 09:23 pm

Suresh Hemnani

VIDEO : छह दुकानों की छत गिरी, माल व फर्नीचर को नुकसान, दुकान मालिक पर आरोप, किराएदारों का प्रदर्शन

पाली। शहर के सोमनाथ मंदिर के पास स्थित 6 दुकानों को देर रात छत गिरने से दुकानों में रखा सामान व फर्नीचर को खासा नुकसान पहुंचा। मंगलवार सुबह किराएदारों ने दुकानों के मालिक गौतम यति के खिलाफ छत गिराने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करवाया। वहीं दुकान मालिक का कहना है कि यह बिल्डिंग 150 साल पुरानी है, जर्जर हालत हो चुकी है, इसे गिराया नहीं, स्वत: ही छत गिरी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार सोमनाथ मंदिर के पास छह दुकानें आई हुई है। इनको लेकर दुकानदारों व दुकान मालिक में विवाद भी चल रहा था। मंगलवार सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो वे हैरान रह गए। दुकानों की छतें गिरी हुई थी, फर्नीचर व सामान को छत गिरने से काफी नुकसान पहुंचा। दुकानों के नाम प्लेट पर कलर लगा हुआ था। यह देख वे भडक़ गए। उन्होंने दुकान मालिक ने जबरन छत तुड़वाने व तोडफ़ोड़ कर नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया।
सोमनाथ व्यापारी मंडल के लोगों ने सुबह सोमनाथ भेरूघाट रोड पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी गौतम जैन मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने समझाइश की। दुकान मालिक गौतम यति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इधर, यति ने पत्रिका को बताया कि बिल्डिंग पुरानी होने से स्वत: ही छत गिरी है, उसने नहीं गिराई। इसकी जांच की जा रही है।

Hindi News / Pali / VIDEO : छह दुकानों की छत गिरी, माल व फर्नीचर को नुकसान, दुकान मालिक पर आरोप, किराएदारों का प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.