पाली

होटल पर चाय पीने रूके कार सवार, नशे में धुत ट्रोला चालक ने मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित तीन की मौत, पांच घायल

एक खड़ी कार को ट्रोले ने पीछे से टक्कर ( Three Killed in Car Trola Accident ) मारी दी। हादसे में कार में सवार मां बेटे व एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ( Three Killed In Car Accident ) लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई।

पालीFeb 11, 2020 / 12:48 am

abdul bari

Three Killed in Car Trola Accident In Pali : 3 Killed Road Accident

पाली/सोजत.
नेशनल हाईवे पर सोजत कस्बे के मोड भट्टा सर्किल के समीप एक खड़ी कार को ट्रोले ने पीछे से टक्कर ( Three Killed in Car Trola Accident ) मारी दी। हादसे में कार में सवार मां बेटे व एक बालिका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 5 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर ( Three Killed In Car Accident ) लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। घायलों को अस्पताल लाया गया। चिकित्सालय परिसर में भी लोगो का जमावड़ा लग गया। तीनों मृतकों के शव सोजत चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाए गए है।
होटल पर चाय पीने के लिए रुकी थी कार, पीछे से मारी टक्कर ( Road Accident In Pali )

एसआई जगदीश कुमार नायक ने बताया कि सोमवार देर रात करीब 11:30 बजे कुछ लोग शादी समारोह में शिरकत कर वापस कार में सवार होकर पाली से अपने गांव रायपुर मारवाड़ जा रहे थे। सोजत स्थित मोड भट्टा सरहद में एक होटल के समीप कार चालक ने चाय पीने के लिए कार खड़ी की। इस दौरान पीछे से तेज गति में ट्रोला आया और कार में घुस गया।

हादसे में कार सवार पाली जिले के कुशालपुरा निवासी जरीना (35) पत्नी निजामुद्दीन कुरैशी, कुशालपुरा निवासी आमीन (7) पुत्र निजामुद्दीन व रायपुर निवासी काली पुत्री फारूख खां कुरैशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि हादसे में रायपुर निवासी सलमा (30) पत्नी असलम खां, आलिया (6) पुत्री नत्थुखां, रजिया (35) पत्नी नाथुखां, रशीदा (70) पत्नी स्व. सलमान खां, नाथु खां (40) पुत्र मुश्ताक खां कुरैशी घायल हो गए।

नशे में धुत था ट्रोला चालक, देरी से पहुंची एंबुलेंस, आक्रोश

सूचना पर सोजत पुलिस घटना स्थल पर पहुची तथा तीनो मृतकों के शव सोजत अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। सभी घायलों को सोजत अस्पताल पहुचाया गया। घायलों में रायपुर निवासी रशीदा कुरैशी (70) की स्थिति गंभीर बताई गई है। शेष घायलों की स्थिति सामान्य है। घटना स्थल पर थानाधिकारी रामेश्वरलाल भाटी मय पुलिस जाप्ता मौके पर पहुचें। अस्पताल में लोगो की भीड़ लगी रही। जानकारी के मुताबिक ट्रोला चालक शराब के नशे में धुत था। उसे पकड़ लिया गया है। मौके से क्रेन मंगवाकर ट्रोला हटवाया गया। हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस देरी से पहुची। जिससें लोग आक्रोशित हो गए। पुलिस ने मामला शांत करवाया। हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
यह भी पढ़ें…

कार में बैठाकर किया रेप का प्रयास, विरोध में जैसे ही गाड़ी का शीशा टूटा तो मिल गई महिला को मदद…


बदमाशों ने ट्रक चालक के हाथ-पैर बांध केबिन में पटका, ट्रक को ले गए सुनसान इलाके में, दिया वारदात को अंजाम

साल की सबसे बड़ी कार्रवाई: नाकाबंदी के दौरान पकड़ा टैंकर, 1100 किलो से अधिक डोडा पोस्त जब्त

Hindi News / Pali / होटल पर चाय पीने रूके कार सवार, नशे में धुत ट्रोला चालक ने मारी जोरदार टक्कर, मां-बेटे सहित तीन की मौत, पांच घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.