पाली

हत्या के तीनों आरोपी रिमाण्ड पर, नौ जनों की भूमिका की जांच

– पाली के पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत पहुंचे सिरियारी थाना

पालीJul 08, 2021 / 09:02 pm

Suresh Hemnani

हत्या के तीनों आरोपी रिमाण्ड पर, नौ जनों की भूमिका की जांच

पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में विवाद के चलते एक जने की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को न्यायालय ने रिमाण्ड पर भेज दिया।
जांच अधिकारी व मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी मोहनङ्क्षसह भाटी ने बताया कि तेलपुरा निवासी सुखदेवङ्क्षसह रावत के परिवार पर गंाव के ही कुछ लोगों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इसको लेकर परिजनों ने 15 जनों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सिरियारी थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी पप्पूसिंह पुत्र कूपङ्क्षसह, किशनङ्क्षसह पुत्र कूपसिंह, रणजीतसिंह पुत्र डूंगरङ्क्षसह रावत को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के लिए रिमाण्ड पर भेज दिया गया। हिरासत में लिए गए नौ जनों की भूमिका की जांच की जा रही है।
एसपी ने दिए निर्देश
पुलिस अधिक्षक कालूराम रावत सिरियारी पुलिस थाने पहुंचे। जहां पर उन्होंने सोजत सीओ डॉ हेमंत कुमार जाखड़ थाना प्रभारी सुरेश सारण से मामले को लेकर जानकारी ली और निष्पक्ष कार्रवाई के निर्देश दिए।

Hindi News / Pali / हत्या के तीनों आरोपी रिमाण्ड पर, नौ जनों की भूमिका की जांच

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.