पाली

दिनदहाड़े वारदात : पिस्टल दिखाकर धमकाया, तलवार से हमला कर पिता-पुत्र से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे

– पाली जिले के सोजत में मोड़ भट्टा पर वारदात, बाइक पर आए दो लुटेरे

पालीJul 26, 2021 / 06:42 pm

Suresh Hemnani

दिनदहाड़े वारदात : पिस्टल दिखाकर धमकाया, तलवार से हमला कर पिता-पुत्र से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे

पाली/सोजत। जिले के सोजत थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित मोड भट्टा क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रेडिंग की दुकान पर बैठे पिता पुत्र को पिस्टल दिखाकर दो लुटेरों ने साढ़े तीन लाख रुपए लूट लिए। लुटेरे मौके से फरार हो गए। जिलेभर में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा।
पिता पुत्र हमले में घायल
सोजत सिटी थानाप्रभारी रामेश्वर भाटी ने बताया कि मोड़ भट्टे के निकट ट्रेडिंग का कार्य करने वाले कैलाश सांखला अपने पुत्र मोंटू के साथ सोमवार को दुकान पर बैठे थे। सुबह 11 बजे के करीब मुंह पर मास्क लगाकर दो बदमाश दुकान में घुसकर पिस्टल उन्हें पिस्टल दिखाई और धमकाया। उन पर तलवार से हमला कर दिया, इससे दोनों घायल हो गए। लुटेरे वहां रखे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लूटकर बाइक से फरार हो गए।
पेट्रोल पम्प कलेक्शन की राशि रखी थी
जानकारी अनुसार दुकान में दो पेट्रोल पम्पों से कलेक्शन की राशि रखी थी, जिसे बैंक में जमा करवाना था। दोनों पिता-पुत्र दुकान में बैठे थे। इस दौरान बदमाश आए तथा पिस्टल दिखाकर राशि लूटकर फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पीडि़त के अनुसार दोनों पेट्रोल पम्प का कैश टेबल पर रखा था, जिसकी काउंटिंग कर रह थे। इस दौरान यह वारदात की। घायल पिता पुत्र का उपचार जारी है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
जिले में लगातार लूट व चोरियों की वारदातें
पाली में लगातार लूट की वारदातें हो रही है। गत दिनों पाली शहर के बापू नगर विस्तार में लुटेरों ने एक ज्वेलर्स से लाखों रुपए का सोना लूट लिया था। गत दिनों रायपुर मारवाड़ में पुलिस चोरों को पकडऩे गई। चोरों ने पुलिस पर भी हमला कर पुलिस की गाड़ी को आग लगा दी। सुमेरपुर में बुजुर्ग महिला के गले से सोने की चेन लूट ली, ये सभी वारदातें नहीं खुली है।

Hindi News / Pali / दिनदहाड़े वारदात : पिस्टल दिखाकर धमकाया, तलवार से हमला कर पिता-पुत्र से साढ़े तीन लाख रुपए लूटे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.