जानकारी के अनुसार शैतानराम देवासी की भानजी की शादी आगामी दिनों में होनी वाली थी। इसको लेकर बनाए गए गहने घर पर ही पड़े थे। 45 तोला सोने के आभूषणों की बाजार कीमत करीब साढ़े 22 लाख रुपए से अधिक है।
बक्से में नीचे की तरफ बने एक छोटे बॉक्स में चांदी के आभूषण व करीब दो लाख नकद पड़े हुए थे। 45 तोला सोने के आभूषण मिलने के चलते चोरों ने पूरा बक्सा नहीं खंगाला। इससे नकदी व चांदी के आभूषण बच गए।
सदर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से चोर सक्रिय है। गत दिनों भी सदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़ा गया था। क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को लेकर लोगों में रोष है।