scriptचोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 45 तोला सोने के आभूषण चोरी | thieves broke lock of the house and stole jewelery and cash in pali | Patrika News
पाली

चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 45 तोला सोने के आभूषण चोरी

-पाली के सदर थाने क्षेत्र के रामपुरा गांव की घटना

पालीMar 24, 2021 / 07:59 am

Suresh Hemnani

चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 45 तोला सोने के आभूषण चोरी

चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 45 तोला सोने के आभूषण चोरी

पाली। सदर थाने के रामपुरा गांव में सोमवार को दिनदहाड़े चोर एक मकान का ताला तोड़ करीब 45 तोला सोने के आभूषण व नकदी चोरी कर ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा चोरों की तलाश शुरू की।
सदर थाना पुलिस के अनुसार शैतानराम पुत्र हडुताराम देवासी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि सोमवार को वह मवेशी चराने गया हुआ था तथा उसकी पत्नी मजदूरी पर गई हुई थी। पीछे घर पर ताला लगा हुआ था। देर शाम को घर पहुंचे तो अंदर के कमरों के ताले टूटे मिले। अंदर जाकर देखा तो बक्से में रखे करीब 45 तोला सोने के आभूषण व तीन हजार रुपए गायब मिले।
शादी के लिए रखे थे गहने
जानकारी के अनुसार शैतानराम देवासी की भानजी की शादी आगामी दिनों में होनी वाली थी। इसको लेकर बनाए गए गहने घर पर ही पड़े थे। 45 तोला सोने के आभूषणों की बाजार कीमत करीब साढ़े 22 लाख रुपए से अधिक है।
बच गई नकदी व चांदी के आभूषण
बक्से में नीचे की तरफ बने एक छोटे बॉक्स में चांदी के आभूषण व करीब दो लाख नकद पड़े हुए थे। 45 तोला सोने के आभूषण मिलने के चलते चोरों ने पूरा बक्सा नहीं खंगाला। इससे नकदी व चांदी के आभूषण बच गए।
सदर थाना क्षेत्र में चोर सक्रिय, पुलिस सुस्त
सदर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से चोर सक्रिय है। गत दिनों भी सदर थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़ा गया था। क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को लेकर लोगों में रोष है।

Hindi News / Pali / चोरों ने मकान का तोड़ा ताला, 45 तोला सोने के आभूषण चोरी

ट्रेंडिंग वीडियो