उसे पुलिस सुरक्षा में बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि युवक ने पुलिस हिरासत में खुद पर वार किया या मौके पर, इसकी जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार कालू उर्फ किशन पुत्र भूरा राम भील जो जयनगर स्थित अरुणा टेक्सटाइल फैक्ट्री में चोरी करने की नियत घुसा। इस दौरान चौकीदार के जाग जाने से चौकीदार ने उसे देख लिया। दोनों आमने-सामने हो गए। इसके बाद आरोपी कालू ने खुद पर धारदार हथियार से वार कर खुद को लहूलुहान कर दिया।
उसे बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के बाहर पुलिस तैनात की गई है। आरोप है कि युवक कालू ने पुलिस हिरासत में अपनी गर्दन पर वार किया। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अभी उसके बयान नहीं हो पाए हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर है।