पाली

चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

गरबा स्थल से मौसी को बाइक पर घर छोड़कर लौट रहा था, पाली शहर के मंथन सिनेमा के निकट हुआ हादसा

पालीOct 13, 2024 / 06:32 pm

Suresh Hemnani

पाली के बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी के बाहर जमा मृतक के परिजन व वाल्मीकि समाज के लोग।

Bike Accident in Pali Rajasthan : पाली शहर के मंथन सिनेमा के निकट शनिवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में उसका सिर फट गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जहां रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा। वहीं पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए घटना स्थल के मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं।
औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शहर के मंथन सिनेमा के निकट शनिवार देर रात को अज्ञात वाहन ने पुराना बस स्टैंड स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल (18) पुत्र करण कंडारा की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वो डिवाइडर पर जा गिरा। हादसे में उसका सिर फट गया। घटना स्थल पर जमा लोगों ने उसे शहर के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार सुबह बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ वाल्मीकि समाज के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। इधर, पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए घटना स्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं।

गरबा से मौसी को घर छोड़कर लौट रहा था

मृतक राहुल गरबा महोत्सव में हिस्सा लेने गई मौसी को बाइक से घर छोड़कर लौट रहा था। मंथन सिनेमा के निकट अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। हादसे में राहुल की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

चार बहनों का इकलौता भाई था राहुल

मोर्चरी के बाहर जमा वाल्मीकि समाज के लोगों ने बताया कि मृतक राहुल चार बहनों का इकलौता भाई था। दो बड़ी बहनाें के बाद राहुल तीसरे नम्बर का था। राहुल के बाद दो छोटी बहने हैं।

Hindi News / Pali / चार बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.