औद्योगिक थाना प्रभारी पाना चौधरी ने बताया कि शहर के मंथन सिनेमा के निकट शनिवार देर रात को अज्ञात वाहन ने पुराना बस स्टैंड स्थित वाल्मीकि बस्ती निवासी राहुल (18) पुत्र करण कंडारा की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वो डिवाइडर पर जा गिरा। हादसे में उसका सिर फट गया। घटना स्थल पर जमा लोगों ने उसे शहर के बांगड़ अस्पताल स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। रविवार सुबह बड़ी संख्या में मृतक के परिजनों के साथ वाल्मीकि समाज के लोग मोर्चरी के बाहर जमा हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया। इधर, पुलिस ने अज्ञात वाहन की तलाश के लिए घटना स्थल मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले हैं।