पाली

कुएं में तैरता मिला युवक का शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, मृतक परिवार से दूरी बनाकर ससुराल में रह रहा था

पाली जिले के देसूरी-नारलाई स्टेट हाईवे के किनारे स्थित बेरा देणकावा कुएं की है घटना

पालीDec 11, 2024 / 07:33 pm

Suresh Hemnani

कुएं से शव बाहर निकालने की मशक्कत करते पुलिसकर्मी व लोग।

पाली/देसूरी। पाली जिले के देसूरी-नारलाई स्टेट हाईवे किनारे स्थित बेरा देणकावा कुएं में बुधवार दोपहर को एक युवक का शव तैरता मिला। कुएं से बाहर दुर्गंध फैलने के बाद खेत मालिक ने पुलिस को सूचना दी थी। जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। पुलिस ने को कुएं में युवक को उतार रस्सों के सहारे चारपाई पर शव रखकर बाहर निकलवाया।
थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ने बताया कि बुधवार दोपहर को कुएं में शव होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल को सील करते हुए जांच शुरू की। शव को बाहर निकालने के लिए रस्सों के सहारे चारपाई व एक व्यक्ति को कुंए में उतारा। कुएं से शव को बाहर निकाला। मृतक के पेंट की पीछे वाली जेब में आधार कार्ड मिला। जिसके आधार पर मृतक की पहचान नारलाई के झुंपा गांव निवासी अशोक पुत्र ताराराम बावरी बावरिया के रूप में हुई। मृतक के भाई का कहना है कि मृतक अशोक शादी के बाद अपने ससुराल सादडीप्रतापगढ़झुंपा में रहता था। वो नारलाई स्थित अपने परिवार से दूरी बनाए हुए था।
वही, कुंए में शव होंने की सूचना के बाद सरपंच शेखर मीणा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। कुएं के बाहर तक दुर्गन्ध फैल गई। जिससे आशंका जताई जा रही है कि शव दो-तीन दिन पुराना हो सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देसूरी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाही की जाएगी। इस दौरान हैड कांस्टेबल सोहनलाल अंसारी, कांस्टेबल राकेश मीणा, रामचन्द्र, प्रकाश, बंशीलाल, वाहन चालक श्रवण कुमार, वार्डपंच रमेश चौधरी सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Hindi News / Pali / कुएं में तैरता मिला युवक का शव, आधार कार्ड से हुई शिनाख्त, मृतक परिवार से दूरी बनाकर ससुराल में रह रहा था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.