पाली

तालाब के निकट लावारिश हालत में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

आधार कार्ड से हुई ​​शिनाख्त, शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया

पालीNov 05, 2024 / 03:51 pm

Suresh Hemnani

मृतक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाते पुलिसकर्मी।

पाली शहर के लोर्डिया तालाब के निकट मंगलवार सुबह 55 साल के एक व्यक्ति का शव लावारिश हालात में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह शहर के लोर्डिया तालाब के निकट एक व्यक्ति का शव लावारिश हालत में पड़ा मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के जेब की तलाश ली तो आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी शिनाख्त ब्यावर जिले के विजयनगर क्षेत्र के राजनगर निवासी अशोक पुत्र लक्ष्मी नारायण के रूप में हुई।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पूछताछ में तालाब किनारे रहने वाले खानाबदोश लोगों ने बताया कि मृतक काफी समय से बीमार था। उसे कई बार बांगड़ अस्पताल परिसर व लोर्डिया तालाब के निकट देखा गया है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

Hindi News / Pali / तालाब के निकट लावारिश हालत में मिला व्यक्ति का शव, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.