पाली

इन चोरों की हिम्मत तो जरा देखिए…, मंदिर का ताला नहीं टूटा तो दरवाजा ही उखाड़ दिया, और कर दिए भगवान के सभी आभूषण साफ

दानपेटी तोड़ दी। सोने के आभूषण चुराए, चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद भीड जुटी। दीवार फांदकर मंदिर में आए थे चोर, फुटेज और अन्य तरीकों के आधार पर पुलिस ने की जांच शुरू

पालीSep 19, 2024 / 11:09 am

rajesh dixit

जैन मंदिर में पहले दरवाजा उखाड़ा, फिर दानपेटी को तोड़ डाला

जयपुर/पाली। चोरों के हिम्मत बढ़ती जा रही है। अब तो चोर ताला नहीं टूटता तो गेट तो ही उखाड़ देते हैं। घर ही मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के पाली जिले में देखने को आया है।
पाली जिले के मारवाड़ जंक्शन के जिनेंद्र विहार परिसर में अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने सबसे पहले तो मंदिर का लॉक तोडऩे की कोशिश की। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी जब लॉक नहीं टूटा तो दरवाजा ही उखाड़ दिया।
…और मंदिर की तोड़ डाली दानपेटी
चोरों ने दरवाजा उखाडा। इसके बाद मंदिर परिसर में से दानपेटी तोड़ दी। साथ ही प्रतिमा से सोने के आभूषण चुराकर वे लोग फरार हो गए। गुरुवार सवेरे इसकी सूचना जब वहां आए लोगों को मिली तो वे लोग दंग रह गए। तुरंत जानकारी पुलिस को दी गई और अब पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
जैन समाज में फैला आक्रोश
पुलिस ने बताया कि चोर प्रतिमा के उपर लगी सोने की कपाल पट्टिका चुरा ले गए। जिस मंदिर में वारदात की है वहां लोगों की गहरी आस्था है। इस चोरी की घटना ने स्थानीय जैन समाज में आक्रोश उत्पन्न कर दिया है। पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी हैए लेकिन स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
राजस्थान की इन 5 प्रमुख खबरें भी पढ़ें :

1-सावधान ! हो रहा फर्जीवाड़ा, कहीं आपके पास भी ट्रेन का फर्जी टिकट तो नहीं

2-Good News : बल्ले-बल्ले…इंतजार हुआ खत्म, दो अक्टूबर को दिए जाएंगे निशुल्क पट्टे

3-शांति धारीवाल फिर बोले…”राजस्थान तो मर्दों का ही प्रदेश है”, इसमें क्या गलत कह दिया

5-Big Breaking : लो आ गई एक और खुशखबरी…राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध हुआ अभी-अभी लबालब, चली पांच सेंटीमीटर की चादर

5-Good News : राजस्थान के 36 लाख छोटे बच्चों के लिए खुशखबरी, शीघ्र ही मिलेगा यह “पौष्टिक आहार”

Hindi News / Pali / इन चोरों की हिम्मत तो जरा देखिए…, मंदिर का ताला नहीं टूटा तो दरवाजा ही उखाड़ दिया, और कर दिए भगवान के सभी आभूषण साफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.