scriptअब प्रदेश के 426 स्कूलों में विद्यार्थी करेंगे अंग्रेजी में बात | teaching english in 426 government schools of Rajasthan | Patrika News
पाली

अब प्रदेश के 426 स्कूलों में विद्यार्थी करेंगे अंग्रेजी में बात

-नए शुरू होंगे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) व राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल-पाली जिले में 20, जालोर में 46 व सिरोही में छह स्कूल अंग्रेजी माध्यम

पालीFeb 24, 2023 / 07:12 pm

Suresh Hemnani

अब प्रदेश के 426 स्कूलों में विद्यार्थी करेंगे अंग्रेजी में बात

अब प्रदेश के 426 स्कूलों में विद्यार्थी करेंगे अंग्रेजी में बात

पाली। अंतरराष्ट्रीय भाषा अंग्रेजी में राजस्थान के विद्यार्थी पीछे नहीं रहे। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से इस सत्र में प्रदेश के 426 विद्यालयों को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) व राजकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में तब्दील किया है। इन स्कूलों में इस सत्र में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं को अंग्रेजी माध्यम में संचालित किया जाएगा। इसके बाद वर्षवार कक्षाओं को कक्षा छह से आगे बढ़ाया जाएगा। पाली शिक्षा मण्डल के पाली जिले में 20, जालोर में 46 और सिरोही में 6 विद्यालयों में सत्र 2023-24 से अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन शुरू करवाया जाएगा।
नजदीक के स्कूल में भेजेंगे विद्यार्थियों को
कक्षा एक से आठवीं या बाहरवीं तक के जिन स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में तब्दील किया है। उनमें जो बच्चे कक्षा एक से पांच तक अंग्रेजी माध्यम में पढ़ना चाहेंगे, उनको उसी स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। जो हिन्दी माध्यम में अध्ययन करना चाहेंगे। उनको नजदीक स्कूल में प्रवेश दिलाया जाएगा। कक्षा पांच से ऊपर के विद्यार्थियों को भी नजदीक के स्कूल में प्रवेश दिलवाएंगे। –पालाराम मेवाता, संयुक्त निदेशक, शिक्षा मण्डल, पाली
पाली में ये स्कूल बदले अंग्रेजी माध्यम में
देसूरी ब्लॉक: राउप्रावि घाणेराव, राउप्रावि नारलाई, राउप्रावि नम्बर एक देसूरी, राबाउमावि निम्बोल

मारवाड़ जंक्शन: राबासीसै स्कूल बांता
सुमेरपुर: राउप्रावि रामदेव कॉलोनी खिवांदी, राउप्रावि पावा, राप्रावि बांकली

बाली: राप्रावि नम्बर तीन मुण्डारा, राउप्रावि मर्ज विद्यालय राउमावि चामुण्डेरी
रायपुर: राबाउप्रावि पिपलिया कलां, राप्रावि काललिया
रोहट: राप्रावि माण्डावास
सोजत: राप्रावि चाडवास, राप्रावि अटबड़ा, राप्रावि चण्डावल नगर, राप्रावि नम्बर एक सोजत रोड

जैतारण: राबाउप्रावि राबडि़यावास, राबाउप्रावि बलाड़ा, सेठ मेघराज ठोलिया राउप्रावि निमाज

सिरोही के इन स्कूलों में पढ़ाएंगे अंग्रेजी
पिण्डवाड़ा ब्लॉक: राबाउप्रावि कोजरा, राउमावि भांवरी
सिरोही: राउप्रावि गोलुआ उड, राउप्रावि सिन्दरथ
रेवदर: राबाउमावि अनादरा

आबूरोड: राबाउमावि किंवरली

जालोर के ये स्कूल बदलेंगे अंग्रेजी माध्यम में
रानीवाड़ा ब्लॉक: राप्रावि सच्चियाय माता मंदिर दांतवाड़ा, राप्रावि धामसीन मार्ग धानोल, राप्रावि आमपुरा, राप्रावि मामा कॉलोनी बड़गांव, ज्योति बेन अगरचंद कलाजी जैन राबाउप्रावि जाखड़ी
जसवंतपुरा: राउप्रावि मामाजी गोलिया थूर, राउप्रावि बूटडिया पावली, राउप्रावि विजयनगर रामसीन, राउप्रावि वार्ड 9 तवाव, राबाउप्रावि मोदरा, राउप्रावि देलवाड़ा, राउमावि धाणसा

भीनमाल: राप्रावि मामाजी का धोरा नरसाना, राबाउप्रावि सेवड़ी, राप्रावि धुम्बडि़या, राउप्रावि काबा खेड़ा दांतिवास, राबाउप्रावि जुंजाणी, राप्रावि पांच कुआं भागमभील, राउप्रावि निम्बारी पाल नांदिया, राउप्रावि चारानिया, राबाउप्रावि बागोड़ा
आहोर: राउप्रावि मेघवालों का वास चांदराई, राउप्रावि हरजी, राबाप्रावि रायथल, राउप्रावि रायथल मार्ग भंवरानी

सायला: राप्रावि सुराणा, राउप्रावि धोराढाणी उम्मेदाबाद, राप्रावि रामदेव कॉलोनी बालवाड़ा, राउप्रावि इन्द्रा कॉलोनी मांडवला, राबाउप्रावि बाकरा गांव, राउप्रावि नई बस्ती कोमता, राप्रावि सवाईपुरा, राउप्रावि हयात खां की ढाणी सांगाणा, राप्रावि शिक्षा भवन केशवना, राप्रावि रेबारियों का वास ऐलाना, राउप्रावि रायलानाड़ा बावतरा, राउप्रावि गोलिया दादाल, राप्रावि जलंधरनाथ, राउप्रावि सायला गोलिया
सांचौर: राप्रावि मेघवाला का गोलिया सांकड़, राप्रावि प्रभुआणियों की ढाणी अरनाथ, राप्रावि नयावास चौरा, राउप्रावि बलवानी नाडीखारा
चितलवाना: राप्रावि डारनाडी देवड़ा

जालोर: राउप्रावि रेलवे स्टेशन बागरा, राबाउप्रावि आकोली

जिलेवार इतने स्कूल बदले अंग्रेजी माध्यम में
अजमेर 5, बांसवाड़ा 4, बाड़मेर 13, भरतपुर 16, भीलवाड़ा 15, बीकानेर 13, बूंदी 6, चूरू 20, धौलपुर 12, डूंगरपुर 14, गंगानगर 15, हनुमानगढ़ 19, जयपुर 22, जैसलमेर 1, जालोर 46, झालावाड़ 3, झूंझनूं 6, जोधपुर 30, करौली 5, नागौर 32, पाली 20, राजसमंद 9, सीकर 41, टोंक 4, उदयपुर 23, अलवर 10, चित्तौडगढ़ 5, दौसा 1, प्रतापगढ़ 2, सवाई माधोपुर 8, सिरोही 6

Hindi News / Pali / अब प्रदेश के 426 स्कूलों में विद्यार्थी करेंगे अंग्रेजी में बात

ट्रेंडिंग वीडियो