सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक अहम फैसला देकर बेटियों को एनडीए की परीक्षा में शामिल करने की अनुमति दी है। इस फैसले से बेटियों में उत्साह का संचार हुआ है। वे अब एनडीए की तैयारी की में जुट गई है। खासतौर से एनसीसी प्रशिक्षित बालिकाओं को अपना भविष्य सुनहरा नजर आने लगा है। बांगड़ कॉलेज में एनसीसी प्रभारी जसवंतसिंह का कहना है कि यहां 30 से ज्यादा छात्राएं एनसीसी में है। इन्हें सेना में भर्ती होने का अवसर मिला है। इससे वे अत्यंत प्रसन्न है।
अब मैं भी जोइन करूंगी एनडीए
सुप्रीम कोर्ट ने हमारा भरोसा और विश्वास मजबूत किया है। एनडीए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलने से हजारों बेटियों का देश सेवा का सपना पूरा हो सकेगा। मेरा भी सपना है कि मैं एनडीए जोइन करूं। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। –यामिनी राठौड़, अंडर ऑफिसर, एनसीसी, बांगड़ कॉलेज, पाली
सुप्रीम कोर्ट ने हमारा भरोसा और विश्वास मजबूत किया है। एनडीए परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिलने से हजारों बेटियों का देश सेवा का सपना पूरा हो सकेगा। मेरा भी सपना है कि मैं एनडीए जोइन करूं। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। –यामिनी राठौड़, अंडर ऑफिसर, एनसीसी, बांगड़ कॉलेज, पाली
देश सेवा को आतुर हैं बेटियां
लड़कियों के लिए देश की सेवा करने का यह सुनहरा अवसर मिला है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह ऐतिहासिक फैसला है। सेना में कॅरियर बनाने के लिए हम भी आतुर हैं। मैं सीडीएस की तैयारी कर रही हूं। देश की सेवा ही मेरी मंजिल है। इसे हर हाल में हासिल करूंगी। –रजनीबाला चौधरी, एक्स अंडर ऑफिसर, एनसीसी, बांगड़ कॉलेज, पाली
लड़कियों के लिए देश की सेवा करने का यह सुनहरा अवसर मिला है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह ऐतिहासिक फैसला है। सेना में कॅरियर बनाने के लिए हम भी आतुर हैं। मैं सीडीएस की तैयारी कर रही हूं। देश की सेवा ही मेरी मंजिल है। इसे हर हाल में हासिल करूंगी। –रजनीबाला चौधरी, एक्स अंडर ऑफिसर, एनसीसी, बांगड़ कॉलेज, पाली
लड़कियों के लिए शानदार तोहफा
लड़कियों के लिए यह शानदार तोहफा है। लड़कियां हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है। सेना में जाने का भी पूरा अवसर मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने लड़कियों के हौसले का मजबूती दी है। मैं भी सेना में जाने की तैयारी कर रही हूं। –तनवी राजपुरोहित, एनसीसी कैडेट, बांगड़ कॉलेज पाली
लड़कियों के लिए यह शानदार तोहफा है। लड़कियां हर क्षेत्र में अपना नाम कमा रही है। सेना में जाने का भी पूरा अवसर मिलना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले ने लड़कियों के हौसले का मजबूती दी है। मैं भी सेना में जाने की तैयारी कर रही हूं। –तनवी राजपुरोहित, एनसीसी कैडेट, बांगड़ कॉलेज पाली